(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव छिल्लर में फ्रेश गौ आयुर्वेदा लिमि. परिसर में रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए। अध्यक्षता आयोजक विजेंद्र छिल्लर व डॉ राकेश मकराना ने की। मुख्य अतिथि परवीन बाबू रहे। इस कडी के 1164वां रक्तदान व 1302वां मेडिकल कैंप रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की।
एम्स बाढसा की टीम ने 36 यूनिट रक्त का एकत्रण किया, बैज लगाकर हौसला अफजाई की व प्रमाण पत्र बांटे। गीताजंली की टीम ने 165 के सामान्य रोग व आंखों की बीमारियां जांची, दवा वितरण हुआ।सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य एक बडी चिंता का विषय है।
आपाधापी व तनाव का शिकार अधिकतर लोग हो रहे है क्योंकि उन्हें जितना हासिल है उसमें संतोष करने की जगह पर दुनिया के सारे भौतिक सुख सुविधा के साधान चाहिए, जो कि संभव नहीं है। इसलिए परमात्मा का धन्यवाद दे कि अगर उसने आपको सबसे बडा सुख निरोगी काया दिया हो तो।मौके पर भूपेंद्र नरेश सुनील सुक्रम्पाल सुनील पंडित वीरेंद्र अशोक देवेंद्र जगपाल प्रथ्वी सिंह मौरी विजयश कर्षण नंबरदार अजीत नंबरदार सोमबीर कपिल शर्मिला करोसता संतरा संतोष साहबकौर पूनम प्रमिला सुनीता थे।
Charkhi Dadri News : मजदूर सेवा संघ ने आम जन के लिए 11 स्थानों पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाएगा