Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्दान व मेडिकल कैंप आयोजित किए

0
122
Model Dadri District Banao Organization organized blood donation and medical camps
रक्तदाताओं को बैज लगाते आयोजक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा इमलोटा व सफीपुर के ग्रामीणों के सहयोग से रक्दान व मेडिकल कैंप आयोजित किए। इस कडी के 953 वा रक्तदान व 973वां मेडिकल कैंप रहा। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता निरंजन बेनीवाल व मोहित कलकल ने की। मुख्य अतिथि महंत सरूपानंद आयोजन में शामिल हुुए। विधिवत आरंभ करवाया गया।एम्स बाढसा की टीम ने 116 यूनिट रक्त का एकत्रण किया, रक्तदाताओं को बैज लगाए गए व हौसला अफजाई की गई।

आयुष विभाग के सहयोग से 198 लोगों के रोग जांचे गए। ईसीजी, शूगर व ब्लड टेस्ट करते हुए दवा वितरण किया गया। चिकित्सकों प्रवीन, साक्षी, रवि, विकास, अभिमन्यु व सहयेागियों ने सेवाएं दी।सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि समाज सेवा का अर्थ है कि बिना किसी क्षेत्र या वर्ग विशेष के मानवता के भले के लिए कार्य करना, इसी लक्ष्य को लेकर संगठन पिछले कई सालों से लगातार अपना कार्य बिना रूके कर रहा है, ऐसी मुहिम में संतों का आशीर्वाद मिलना अपने आप में सौभाग्य की बात है। इस मौके पर नरवीर, नरेश प्रजापत, हरेंद्र, नवरत्न, विजय संमुद्र आदि थे।