(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव सांवड, जयश्री मे मेडिकल तथा कमोद के निजी स्कूल में रक्तदान शिविर लगाए गए। इस कड़ी में यह 945वां रक्तदान तथा 964 तथा 965वां मेडिकल कैंप रहे। अध्यक्षता विजयंत यादव, रामनिवास शर्मा, हरेंद्र परमार, अजय गर्ग ने की। मुख्य अतिथि सुरेंद्र वर्मा, सुखलाल वाल्मीकि, नरेंद्र कोडान ने शिरकत की। विधिवत आरंभ करवा कर संगठन के कामों की सराहना की।
एम्स बाढसा की टीम ने 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।

मेडिकल कैंपों में आई केयर, आई क्यूं के चिकित्सकों ने 117 लोगों के आंख व सामान्य बीमारियां जांची, दवा वितरण किया गया। सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्षत अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने बताया कि दो हजार कैंप जल्द होने जा रहे है इनके पूरे होते ही संगठन गिनिज बुक आफ व्लर्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए कदम उठाएगा। संगठन ने जिस प्रकार लगतार इनते बडी संख्या में रक्तदान व मेडिकल कैंपों की सामांतर प्रकिया चलाई है ऐसा आज तक के इतिहास में शायद ही कही हुआ है, अलग अलग संगठनों ने तो इतने कैंप लगा दिए हो लेकिन एक संगठन द्वारा ऐसा करने की कोई मिसाल नहीं मिलती।

इस अवसर पर विक्रमजीत, विजय गौड, अजमेर देशवाल, अनिल बिगोवा, बिन्दर, सुरेंद्र, धीरज, हंसराज, राजेश गुलु, फूल सिंह, ख्यालीराम, लोकमाल, सुभाष, ओमप्रकाश, मुकेश, शशी बाबू, पवन, दीपक, रमेश, सुरेश शर्मा, संजय शार्मा अशोक पूर्व सरपंच सतेंद्र जांगडा सुनील कुमार तस्वीर विनय मोहित हरपाल प्रेम कार्तिक गजेंद्र परमार, प्रवीन परमार, सूरज परमार ओमप्रकाश हरिप्रकाश परमार धर्मबीर, विकास सांगवान, सतपाल यादव, जयभगवान यादव, शमशेर दहिया, विक्रात सिंह नाहार अभिषेक आदि मौजूद रहे।