Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने वाल्मीकि प्रकट दिवस पर रक्तदान व मेडिकल कैंप का किया आयोजन

0
131
Model Dadri District Banao Organization organized blood donation and medical camp on Valmiki Manifest Day.
शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करते नागरीक तथा शिविर में रक्दान करते रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा वाल्मीकि प्रकट दिवस पर रक्तदान व मेडिकल कैंप नगर के वाल्मीकि नगर में तथा गांव रानीला में श्री श्री 1008 छोटू नाथ के सालाना उत्सव पर लगाए गए इसके सामांतर रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस कडी के 998 तथा 999वां रक्तदान व 1069 तथा 1070वां मेडिकल कैंप व 61वां रोजगार मेला रहा।

सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता राकेश चारण, लोक गायक प्रवीन रानीला, बालकिशन ने की। मुख्य अतिथि डेरा महंत बाबा नानूनाथ व अधिवक्ता विजय चौहान रहे। रानीला के आयोजन में संगठन संस्थापक पूर्व बैंक अधिकारी बलवान साहू ने विशेष सहभागिता करते हुए अपनी मातृभूमि के युवाओं से अधिक से अधिक समाज सेवा में सहयोग का आहवान कियास। सभी ने विधिवत कार्यक्रमों का आरंभ करवाया व संगठन की सामाजिक मुहिमों की तारीफ की।

रक्तदान कैंपों में एम्स बाढसा की टीम ने 119 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदाताओं को बैज लगाए व प्रमाण पत्र वितरित किए

इस दौरान आयोजित रक्तदान कैंपों में एम्स बाढसा की टीम ने 119 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदाताओं को बैज लगाए व प्रमाण पत्र वितरित किए। मेडिकल कैंपों में गीताजंली, आई क्यू रोहतक, फिट फयूचर सुपर स्पेशिलिटी, श्रीकृष्ण कैंसर व सामान्य अस्पताल, नेहा ईएनटी, मान अस्पताल रोहतक के चिकित्सकों ने आंख, कान, नाक, गला, हृदय, जोड व हड्डियों के रोग तथा सामान्य बीमारियों के 717 मरीज जांचे व दवा वितरण हुआ। ईसीज, शूगर, ब्लड, विटामीन डी, थाईराईड के टेस्ट किए गए। चिकित्सीय टीम दिनेश ग्रेवाल, नितिन गोयत, खुशी, रेनू, स्तुति, मंदीप सिंह, प्रिया सिंह, एसएस धनखड, आर के कालडा व सहयेागियों ने सेवाएं दी।

रोजगार मेले में आईटीआई, दसवीं बारहवी, स्नातक, डिप्लोमा होल्डर आदि के इंटरव्यू सत्यपाल कुंडु, जसबीर सांगवान, रितेश, अजमेर, शंशाक शुक्ला, महेंद्र रस्तोगी ने लिए 113 ने पंजीकरण करवाया। विभिन्न कंपनियों योकामा बहादुरगढ, एसएलवी, शिवम आटो टैक, यूनोमिंडा, भगवान आटो, लूमैक्स आदि ने 31 युवाओं को साथ काम करने के लिए चयनित किया। सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने कहा कि बहुत जल्द ही एक हजारवां रक्तदान ऐतिहासिक कैंप राज्य स्तर पर आयोजित करने का प्रयास संगठन कर रहा है।

अभी तक दो हजार से अधिक कैंपों में सभी के सहयोग ने जो हौसला बढाया उसका संगठन हमेशा श्रृणी रहेगा।इस अवसर पर मंदिर प्रधान हनुमान प्रसाद, प्रवीन गिल, गोलू आलहडिया, अजय रानीला, महेश साहू, प्रवीन राठी, विनित साहू, मंजीत साहू, रवि साहू, बिजेंद्र परमार, सरपंच संजीत, मास्टर भरत परमार, हरेंद्र, दीपक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, बसंत बंसल, ख्यालचंद बसंल, टोनी सेन, पवन सरोहा, दीपक खरब, राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद इकबाल, करतार, निकल, दर्शन, सुनील साहू, मंजीत, सतीश राडा, रमेश साहू, सतीश साहू, हरदीप आदि थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : वर्ष 1987 के बाद हरियाणा मंत्रीमंडल में मिला प्रजापति समाज को प्रतिनिधित्व