Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया रक्तदान व मेडिकल कैंप

0
150
Model Dadri District Banao Organization organized blood donation and medical camp
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने स्थानीय रोडवेज डिपो में वैन के माध्यम से रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 989वां रक्तदान व 1061वां मेडिकल कैंप रहे। अध्यक्षता कर्मशाला प्रबंधक संजीत ने की। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नवीन शर्मा रहे। विधिवत रिबन काट कर शुभारंभ करवाया, रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौसला अफजाई की व संगठन के कामों की तारीफ की।

कैंप में रोडवेज के कर्मियों व चालक प्रशिक्षण केंद्र में वाहन चलाना सीख रहे युवाओं ने रक्तदान किया। एम्स बाढसा की टीम ने रक्त यूनिट का एकत्रण किया रक्तदाताओं के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया। मेडिलक कैंप में गीताजंली अस्पताल के चिकित्सकों ने 198 के नेत्र व सामान्य रोग जांचे व दवा वितरण हुआ।

चिकित्सकों प्रवीन, मोहन, सहयोगी विपिन, हरिओम, विक्रम, महताब ने सेवाएं दी। सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए महाप्रबंधक नवीन व संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने कहा कि युवाओं को हमेशा अपने आसपास रहने वाले असहायों की मदद का प्रयास करना चाहिए। उनके द्वारा किसी की गई छोटी सी मदद भी उसके जीवन को सरल बनाने में सहयोगी बन सकती है।इस अवसर पर संजय, मुकेश, बिल्लू जोरा, करतार, धनसी, संजय वर्मा नरेश कौशिक कर्मेंदर, गजराज वीर सिंह बलजीत विनोद सुंदर रापल कमल वीरू गुंजन प्रदीप सहरावर्त नितेश हरजीत बलदेव मंजू बीना दलजीत भारत सिंह फतेह सिंह थे।

यह भी पढ़ें :Charkhi Dadri News : रतन टाटा को एचकेसीएल संस्था की छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि