(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन नगर के चरखी गेट निकट स्थित मस्जीद व डोहकी में रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 958वा रक्तदान व 980वा मेंडिकल कैंप रहे। अध्यक्षता मास्टर वेदपाल सांगवान धर्मपाल धायल ने की। मुख्य अतिथि नरबीर मलिक व मौलवी सुवालिहीन शामिल हुए । विशिष्ट अतिथि संगठन संस्थापक पूर्व बैंक अधिकारी बलवान साहू शामिल हुए। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की गई।
एम्स बाढसा की टीम ने 29 यूनिट एकत्रित किए व रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला अफजाई करते हुए प्रमाण पत्रों का वितरण किया। ओम आई केयर की टीम ने 139 की आंखों को जांचा, दवा वितरण किया गया। चिकित्सकों दीपक, प्रवेश बिश्नोई व सहयेागियों ने सेवाएं दी।सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा भारत विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र व संविधान है इसकी सबसे बडी ताकत सभी वर्गों का आपस में मिलकर रहना है, आपसी एकजुटता रखते हुए सभी को देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर पप्पू पंडित, संदीप राजपूत, लव कुमार, गौतम, अभिषेक, देवनाथ ललित शर्मा मोनू विपिन, मणिपाल मुनेश रमेश अमिताभ हीरा लाल अंकित आनंद शर्मा ओमप्रकाश, कृष्णा, चंद्रा अजय रंजीत रंजीत मोहम्मद अकिसर , अब्बास अली, रफीक, मोहम्मइ इस्लाम, नसीर, नसीम, हसन, मंजूर हुसैन, मोहम्मद अली, आशिफ, मौहममद यूनिस, गुलबहार रंजीत मोहम्मद अकिसर , मोलवी मस्जिद मोहम्मद शरीफ, मोलवी मस्जिद इब्राहिम इस्लाम नासिर नसीम आदि थे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…