Charkhi Dadri News :माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्तदान व रोजगार शिविर लगाया

0
169
Model Dadri District Banao Organization organized blood donation and employment camp
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने बाबा ढाडेश्वरी के आशीर्वाद से गांव फतेहगढ में रक्तदान कैंप व रोजगार मेला ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से लगाया। इस कडी का 951वां रक्तदान व 57वां मेला रहा। स्वतंत्रता सेनानियों चंदगीराम सांगवान, मेजर जुगपाल डुडी, लेफिटनेंट जगराम डुडी, नानकचंद डुडी, तुलाराम डुडी की स्मृति में उन्हे समर्पित किया गया। अध्यक्षता सरपंच हन्नी व बलवान डुडी ने की। मुख्य अतिथि गांव की चिकित्सक व पूर्व सरपंच नरेंद्र डुडी की पुत्री अंजली तथा रमेश फौजी आयेाजन में शामिल हुए। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की गई।

एम्स बाढसा की टीम ने 44 यूनिट रक्त एकत्रित किया व रक्तदताओं को बैज लगाकार हौसला बढाते हुए उनके बीच प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ। रोजगार मेले में दसवीं, बारवही, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई आदि योग्यता वाले युवाओं का इंटरव्यू लेकर शिवम आटो टैक ने 12, एस एल वी ने 3 युवाओं को चयनित किया।सफल आयोजन के लिए सभी का आभार संगठन युवा विंग अध्यक्षत अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस उम्मीद के साथ देश की आजादी की लडाई लडी अपने बलिदान दिए उस सपने को हम सभी को मिलकर पूरा करते हुए विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग आगे बढकर देना चाहिए।इस मौके पर विक्की डूडी जतिन डूडी गोलू डूडी आशीष डूडी मोटू डूडी धर्मेन्द्र डूडी अमित संजय सतीश नीरज रविंदर राजा सोनू सचिन चौहान विनित डूडी अजय सुजीत जसबीर हर्ष मोनू मोंटी गौरव योगेश कृष्ण सुधीर आनंद विजय शमशेर पवन राकेश सत्यवान मंजीत चिंटू विकास थे