Charkhi Dadri News : मतदान सेे विधायक नहीं पांच साल का भविष्य चुनते हैं: स्वीप टीम

0
7
MLAs do not choose the future of five years by voting: Sweep team
लोगों को जागरूक करती स्वीप टीम सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हम सभी को चाहिए कि मतदान के प्रति अपने संकल्प को ओर अधिक दृढ करें। वोटिंग के जरिए हम सिर्फ किसी विधायक को नहीं चुनते बल्कि इसके जरिए तो हम अपने आने वाले पांच सालों के लिए वो प्रतिनिधत्व चुनते है जो कि आगे विधानसभा में हमारे क्षेत्र के लिए नीतियों के निर्धारण में अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगा। इसलिए जितना जरूरी हमारे लिए अपने परिवार के पालन पोषण के लिए अपना काम करना है उतना ही आवश्यक मतदान करना भी है। यह आहवान आज स्वीम टीम सदस्यों द्वारा विभिन्न गांवों माई कला, माई खुर्द व बीजणा में मतदान के प्रति सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए किया गया।

गौरतलब होगा कि अतिरिक्त उपायुक्त व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार स्वीप टीम द्वारा लगातार मतदान को बढाने में सहयोग करने हेतु सभी को लगातार बाढडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पहुंच जागरूक करते हुए समझाया जा रहा हैै कि मतदान के दिन सभी अपने नजदीकि बूथ पर पहुंच कर अपना वोट अवश्य डाले। स्वीप टीम सदस्य मास्टर सुंदरपाल फौगाट व हरपाल आर्य ने ग्रामीणों को समझाया कि उनके प्रत्येक वोट की अपनी महता है, कभी कभी अगर हम वोट न करने जाए तो हो सकता है कि हमारा पंसदीदा उम्मीद्वार नजदीकि अंतर से ही मुकाबले में पिछड़ जाए, ऐसे में हमे मतदान अवश्य करना चाहिए व क्षेत्र व प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Charkhi Dadri News : अंग्रेजी विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

यह भी पढ़ें:Charkhi Dadri News : चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है : डॉ. जैन

यह भी पढ़ें:Charkhi Dadri News : शिकागो सर्व धर्म सम्मेलन का मंचन आयोजित