Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने दो दर्जन गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी, जल्द समाधान का भरोसा दिया

0
124
MLA Umesh Patuwas visited two dozen villages and listened to the problems of the common people, assured them of a quick solution
धन्यवादी कार्यक्रम में विधायक उमेद पातुवास को ज्ञापन उनका अभिनंदन करते ग्रामीण।
  • बाढड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए पैसे की कमी नहीं: पातुवास

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण विकास पर सबसे अधिक बजट खर्च किया जा रहा है वहीं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। चुनाव में जनता ने जिस भरोसे के साथ उनको चुना वह उसपर सौ फिसदी खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को दो दर्जन गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी तथा जल्द ही उनका समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए विधानसभा चुनाव में दिए गए आशीर्वाद पर उनका आभार प्रकट किया। भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी की अध्यक्षता में संचालित धन्यवादी कार्यक्रम के तहत विधायक उमेद पातुवास ने आज सोमवार को घसोला, रामनगर, मोड़ी, बलकरा, छिल्लर, दूधवा, चांगरोड़, बालरोड़, पालड़ी, बधवाना, जावा, चंदेनी, रामलवास, झोझूकलां, झोझूखुर्द, कलाली, आदमपूर, डाढीबाना, मंदौला, मंदोली, कलियाणा, कपूरी में विधायक उमेद पातुवास द्वारा धन्यवादी दौरे कर जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने विधानसभा सत्र में इस क्षेत्र की हर समस्या व मांग को संबधित मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर यहां की बुलंद आवाज को सरकार के सामने रखा है जिससे जल्द ही इस क्षेत्र को विकास के मामले में बड़ी सौगात मिलेगी।

मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है

उपमंडल क्षेत्र की मौजूदा समय में चल रही योजनाओं व भविष्य के रोडमैप तैयार कर एक विशेष रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके बाद अनुभवी व ईमानदार अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती से काम शुरु कर सबका विकास सबका विश्वास जीतने के मूलमंत्र पर काम शुरु किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है।

कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के मुख्य चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे बेहतरीन विधानसभा क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

सीएम नायबसिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से जल्द ही बीस करोड़ से अधिक राशी की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का तोहफा देंगे

देश में पीएम, सीएम से लेकर सांसद जैसे सब नेता जनता के बीच से चुने गए ग्रामीण आंचल के हमारे नेता हैं और अब विधायक भी भाजपा संगठन के सदस्य के रुप में मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को चुना गया है इसीलिए ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में धनराशी की कमी नहीं रहेगी। सीएम नायबसिंह सैनी व सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से जल्द ही बीस करोड़ से अधिक राशी की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का तोहफा देंगे।

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। धन्यवादी कार्यक्रम में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, खाप नेता सज्जन सिंह डांडमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, जिला पार्षद अशोक कादमा, जिला पार्षद अन्नुवीर इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : अनाज मंडी में सरसों खरीद कछुआ गति से चली, मात्र छह सौ क्विंटल ही खरीद होने से किसानों में रोष