Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने पीडि़त किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया

0
81
MLA Umesh Patuwas assured the affected farmers of compensation for their losses
गांव हड़ौदी में आग लगने से बर्बाद गेहूं की फसल के नुकसान का जायजा लेते विधायक उमेद पातुवास।
  • आग की चपेट में आई खराब फसलों का निरीक्षण कर किसानों को ढांढस बंधाया

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधायक उमेद पातुवास ने आज ब्रहस्पतिवार को शार्टसर्किट से लगी आग से बर्बाद हुई गेहूं सरसों की फसलों के खेतों का निरीक्षण किया प्रभावित किसानों को ढांढस बंधाया। उन्होंने पीडि़त किसानों को उनके नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया।

विधायक उमेद पातुवास ने आज दोपहर बाद जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, डा. अजय शर्मा के साथ गांव हड़ौदी, घसौला पहुंच कर ब्रहस्पतिवार को तेज हवा के साथ हुई आगजनी की घटना का मौका मुआयना किया जिस पर किसानों ने उनको घटनाक्रम की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि इन खेतों में ब्रहस्पतिवार देर रात्रि बिजली आपूर्ति की तारों की चिंगारी से पैदा हुई आग से वहां पर पककर खड़ी गेहूं सरसों की फसलें चपेट में आ गई और तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते लगभग दस एकड़ की फसलें जल गई।

क्षेत्र के किसानों ने विधायक से जिला प्रशासन के माध्यम से सारे मामले की जांच कर पीडि़त किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की

क्षेत्र के किसानों ने ट्रेक्टरों से खड़ी फसल को रोंदकर आग पर काबू पाया वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने भी सारी रात्रि साथ लगते खेतों में पानी का छिडक़ाव कर आग पर नियंत्रण किया। जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा मामले के नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर टीमें भेजी गई थी वहीं बिजली विभाग भी सारे मामले की जांच कर रहा है। रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी। क्षेत्र के किसानों ने विधायक से जिला प्रशासन के माध्यम से सारे मामले की जांच कर पीडि़त किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की।

विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि उपमंडल क्षेत्र के गांव हड़ौदी व घसौला रात्रि आगजनी की घटना ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की पिछले छह माह की मेहनत मिट्टी में मिल गई है लेकिन उन्होंने प्रशासन की टीमों को मौके पर जायजा लेने के लिए भेजा था तथा आज उनके पास पहुंच कर प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी।

Charkhi Dadri News : हिसार एयरपोर्ट का तीन राज्यों को लाभ मिलेगा: बैनीवाल