Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसडीएम के साथ बैठक ली

0
83
MLA Umed Patuwas took a meeting with SDM regarding the problems of the area
कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर विचार विमर्श करते विधायक उमेद पातुवास।
  • तहसील कार्यालय में आने वाले फरियादी को भ्रष्टाचार मुक्त सुविधाएं मुहैया करवाए प्रशासन

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक उमेद पातुवास ने एसडीएम सुरेश दलाल के साथ बैठक कर क्षेत्र की जरुरी व लंबित योजनाओं व समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उनको उपमंडल के तहसील, बिजली, शिक्षा व कृषि, राजस्व विभागों में आने वाले आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दिशानिर्देश दिया। उन्होंने दावा किया कि डीएपी संकट से लेकर अधिकारियों की कमी को लेकर 24 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उठाकर समाधान करवाने का भरोसा दिया।

कस्बे के जुई रोड़ स्थित उपमंडल कार्यालय में नवनिर्वाचित्त विधायक उमेद पातुवास ने एसडीएम सुरेश दलाल व तहसीलदार सज्जन कुमार के साथ अलग अलग बैठक कर उनके साथ सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की तथा कुछ समस्याओं को लेकर सीएम से मुलाकात के बाद सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। बैठक में एसडीएम से सभी विभागों के कर्मचारियों से भ्रष्टाचारमुक्त कामकाज को बढावा देने तथा ग्रामीण व कृषि क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति जैसे काम पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने पर चर्चा की।

प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है। कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे माडर्न क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। मतगणना के बाद वह राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं से मुलाकात कर आभार प्रकट करने गए थे और अब उनका पूरा समय उपमंडल में ही जनता के मध्य बितेगा। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। बैठक में तहसीलदार सज्जनसिंह, सरपंच राकेश बाढड़ा, कानूनगो कपूर सिंह, पटवारी संजीव कुमार, अनिल बेरला, डा. अजय शर्मा भांडवा, शमशेर पंचगावां, हवासिंह सनवाल, सुनील पिलानिया, देवराज शर्मा, विकास मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया