Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने वन रैंक वन पेंशन, अग्रिवीर योजना के युवाओं को को दोबारा रोजगार योजना के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार का जताया आभार

0
92
MLA Umed Patuwas expressed gratitude to the Central and State Government for the re-employment scheme for the youth of One Rank One Pension and Agriveer Scheme.
विधानसभा सत्र में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की लंबित मांगे उठाकर समाधान की अपील करते विधायक उमेद पातुवास।
  • विधानसभा सत्र छाई बाढड़ा की लंबित मांगे, विधायक ने सीएम से लगाई गुहार

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधानसभा के प्रथम सत्र में नवनर्विाचित्त विधायक उमेद पातुवास ने केन्द्र सरकार की ओआरओपी व प्रदेश द्वारा द्वारा अग्रिवीरों के दोबारा रोजगार योजना पर सरकार की तारिफों के पुल बांधे वहीं प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष बिना खर्ची पर्चा से बाढड़ा क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलने, गेहूं बिजाई सीजाई में डीएपी खाद किल्लत से लेकर बाढड़ा मंडी का विस्तार कर यहां पर सब्जी मंडी विकसित करने सहित उपमंडल क्षेत्र की तीन नई अनाज मंडियों, पालड़ी में पीएचसी, सौरऊर्जाधारक कनेक्षनों को बिजली कनेक्षन देने सहित अनेक मांगों को उठाकर दक्षिणी हरियाणा की तस्वीर बदलाने की अपील की जिसपर सीएम नायब सिंह सैनी भी मंद मंद मुस्कराते नजर आए।

मुझे टिकट देकर मैदान में उतारा तो उन्होंने जमकर मेरे पक्ष में मतदान किया जिससे मुझे जनसेवा का अवसर मिला

विधानसभा सत्र के दौरान ब्रहस्पतिवार देर सायं तक चले राज्य के धन्यवादी अभिभाषण में बाढड़ा के नवनर्विाचित्त विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि केन्द्र सरकार की वन रैंक वन पेंशन योजना से उनके सैनिक बाहुल्य क्षेत्र का लाभ मिला और एक बलिदानी जवान की संतान व पूर्व सैनिक के तौर पर मुझे टिकट देकर मैदान में उतारा तो उन्होंने जमकर मेरे पक्ष में मतदान किया जिससे मुझे जनसेवा का अवसर मिला। व प्रदेश द्वारा द्वारा अग्रिवीरों के दोबारा रोजगार योजना लागू कर सराहनीय पहल की है वहीं प्रदेश सरकार की बिना खर्ची व बिना पर्ची छतीस बिरादरी को रोजगार देकर इतिहास रचने का काम किया है और इसका फयदा भी उनके क्षेत्र के योग्य युवाओं को मिला है। किसानों के साथ भी सरकार ने बाजरा फसल में पहले सब्सिडी देकर अब एक एक दाना खरीद कर सौ फिसदी भुगतान करके अन्नदाता का सम्मान बढाया है।

कलियाणा, घसौला में फसलों के जलभराव पर बड़ा पेकेज जारी करने की भी की मांग 

उन्होंने क्षेत्र की ज्वलंत समस्या डीएपी संकट का मामला उठाते हुए कहा कि उनके रेतीले क्षेत्र में सरसों तो बिजाई हो गई लेकिन गेहूं बिजाई सीजन में डीएपी खाद किल्लत से आम किसान परेशान है इसीलिए मुख्यमंत्री को अन्य जिलों से उनके क्षेत्र में आपूर्ति बढाने व भिवानी जिले में लगने वाले रैक को दादरी जिला मुख्यालय पर उतारने की मांग की ताकि किसानों को जल्दी से जल्दी डीएपी मिल सके। कलियाणा, घसौला में फसलों के जलभराव पर बड़ा पेकेज जारी करने की भी मांग की।

उन्होंने उपमंडल मुख्यालय बाढड़ा मंडी का दायरा कम होने से गेहू, सरसों खरीद के समय पैछा होने वाली समस्या को देखते हुए इसे दूसरी जगह कम से कम दस एकड़ में संचालित करने व यहां पर सब्जी मंडी विकसित करने सहित झोझूकलां खरीद केन्द्र में अनाज उतारने के लिए प्लेटफार्म को पक्का करवा कर शेड निर्मित करने व क्षेत्र में अनाज भंडारण केन्द्र की स्थापना करवाने की मांग की।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे आबादी के बडे गांव पालड़ी में सीएचसी निर्मित करवा कर आमजन को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने व तीन वर्ष पहले सौरऊर्जाधारक कनेक्षन लेने वाले किसानों के ट्यूबवैलों द्वारा दस एचपी की मशीनें संचालित न होने से पानी निकासी न होने से परेशान किसानों को बिजली कनेक्षन देने सहित अनेक मांगों को उठाकर सीएम नायब सिंह सैनी से दक्षिणी क्षेत्र को ये नायाब सौगातें देकर सरकार की वाहवाही लूटने की अपील की। विधायक उमेद पातुवास द्वारा क्षेत्र की सभी जरुरी मांगे उठाने पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर सांगवान, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, इत्यादि ने कहा कि उन्होंने सरकार को धरातली स्थिति से अवगत करवा कर सराहनीय प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : खाद के लिण् पैक्स केन्द्र में किसानों की लगी लंबी लाईनें