- अनाज का एक एक दाना खरीदने में प्रतिबद्ध सरकार, अधिकारी खरीद, उठान, भुगतान में तत्परता बरतें: उमेद
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। नवनिर्वाचित्त विधायक उमेद पातुवास बिना शपथ लिए ही फिल्ड में उतर गए और राष्ट्रीय नेताओं से आशीर्वाद लेने के बाद सीधे अनाज मंडी में पहुंच कर बाजरा खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खरीद अधिकारियों को दो टूक कहा कि प्रदेश सरकार एमएसपी पर पंजीकृत बाजरा, धान की फसलों का एक एक दाना खरीदेगी और वह पूरी तत्परता से खरीद, उठान व भुगतान पर ध्यान केन्द्रित करें। विधायक का मंडी में पहुंचने पर आढती एसोसिएशन, किसान संगठनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
मंडी परिसर बहुत छोटा होने के कारण अनाज खरीद के भंडारण करने व उठाने में अनेक समस्याएं पैदा हो गई
कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी में पहुंचे नवनिर्वाचित्त विधायक उमेद पातुवास के समक्ष आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने बताया कि मंडी में बाजरा खरीद कार्य चल रहा है अबकी बार मंडी में खरीद एक सप्ताह से देरी से शुरु होने पर किसानों के सामने अनेक समस्याएं सामने आ रही हैं। कई किसानों का सत्यापन से लेकर बारदाने की भी शिकायत थी जो अब पूरी हो गई है। मंडी परिसर बहुत छोटा होने के कारण अनाज खरीद के भंडारण करने व उठाने में अनेक समस्याएं पैदा हो गई हैं। नवनिर्वाचित्त विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि वह स्वयं इस क्षेत्र के किसान परिवार से संबध रखते हैं और उनकी समस्या से भलीभंाति परिचित हैं।
जिले में डीएपी की किसी प्रकार की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी वह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं
उन्होंने कहा कि मंडी को बड़ा परिसर उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं जल्द ही साथ लगते गांव की ग्राम पंचायत से भूमि की अपील करेगे उसके बाद वहां पर शेड् व अन्य भवन के लिए बड़ा बजट स्वीकृत करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। जिले में डीएपी की किसी प्रकार की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी वह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। वह आज खरीद का जायजा लेकर खरीद एजेंसी, मार्केट कमेटी व निजि कंपनी कर्मचारियों को साफ कर चुके हैं कि खरीद कार्य में किसी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने मेंडी में अस्थाई केंटीन खोलने का भी आदेश दिया।
विधायक उमेद पातुवास का मंडी में पहुंचने पर आढती एसोसिएशन, किसान संगठनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। एसडीएम सुरेश दलाल ने उनको आश्वस्त किया कि मंडी खरीद पर वह प्रतिदिन सुबह शाम रिपोर्ट लेते हैं और किसी किसान को कोई पेरशानी नहीं आने दी जाएगी। उनके अलावा एसडीएम सुरेश दलाल, चेयरमैन सुधीर चांदवास, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र उमरवास, डा. अजय शर्मा भांडवा, शमशेर पंचगावां, कैलाश भंडवा, अशोक दूधवा, रामकिशन फौजी, प्रीतम मांढी, कृष्ण सोनी, रमेश काकड़ौली, संदीप बेरला, जगदीश चांदवास, महेन्द्र शर्मा बाढड़ा, हवासिंह सनवाल, पंकज शर्मा, सुनील पिलानिया, प्रदीप, बलवान आर्य इत्यादि किसान, आढती मौजूद रहे।