Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने स्पेशल गिरदावरी, मुआवजा की मांग को लेकर सीएम को पत्र लिखा

0
199
MLA Sunil Sangwan wrote a letter to CM demanding special Girdawari and compensation.
दादरी विध्धयक सुनिल सांगवान।
  • ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के खराबे का किसानों को भरपाई करवाने की मांग

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से रबी फसलों में हुए खराबे की भरपाई को लेकर प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी के साथ किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने सीएम से किसानों की फसलों का हुआ खराबे की भरपाई की मांग भी उठाई है।

विधायक सुनील सांगवान द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में बताया कि पिछले दिनों दादरी हलका मे बारिश व ओलावृष्टि के चलते 15 गांवों में रबी फसलों को खासा नुकसान हुआ है। विधायक ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया था। इस दौरान किसानों को उनकी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दया था।

विधायक ने बताया कि दादरी हलका के गांव समसपुर, बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली, रानीला, सांकरोड़, मालपोष, सांजरवास, फोगाट, सांवड़, कोहलावास, झिंझर, खातीवास, ऊण व नीमड़ी गांवों में रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी करवाने व मुआवजा की मांग को लेकर सीएम को पत्र लिखा है। ताकि किसानों को उनकी फसलों में हुए खराबे की भरपाई हो सके। विधायक ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा किसान हितों को लेकर धरातल पर कार्य किया जा रहा है। आशा जताई कि दादरी हलका में किसानों की समस्या का समाधान होगा और किसानों की खराब हुई फसलों की भरपाई करवाई जाएगी।

Charkhi Dadri News : ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत कारी में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य शिविर