(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पिता स्व. मांगेराम सांगवान की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गांव चंदेनी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। स्वजनों के अलावा पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, दादरी विधायक सुनील सांगवान सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि स्व. मांगेराम सांगवान द्वारा जिस सेवा भाव, सिद्धांत और ईमानदारी से कार्य किया वह बेमिसाल है। उन्होंने हमें सिखाया है कि किसी के साथ छल न करो और कर्म करते रहो। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादा स्व. मांगेराम सांगवान के बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सदैव गरीबों, मजदूरों और किसानों के हितैषी दादा हमारे दिलों और यादों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनके द्वारा दिए गए संस्कार और जीवन मूल्यों की विरासत हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।
Panipat News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार