(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने गांव सांवड़ के कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि यह समय लक्ष्य निर्धारण का है। जीवन में क्या बनना है, तय करें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक मेहनत करें। तब तक परिश्रम करते रहे, जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता।
गांव सांवड़ के कन्या स्कूल में परमार खाप के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सुनील सांगवान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए छात्राओं को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सरकारी स्कूल में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके, इसके लिए कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवी आशीष परमार व पूर्व चेयरमैन प्रमोद बबलू के माध्यम से छात्राओं को गर्म वस्त्र के अलावा स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर सरपंच गौरव चौबारला, प्रेमपाल परमार, किरणपाल नंबरदार, नरेंद्र बिट्टू शेखावत, पूर्व बीडीसी विरेंद्र सिंह, मिंटू सांजरवास, सतबीर पंच, रामधारी पंच, मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार, बलजीत फौजी, संजय शर्मा व सुनील इत्यादि उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : संघर्ष और सेवा की मिसाल है रत्न कौर की प्रेरक कहानी