(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले मिलेंगे। नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जनसेवक बनकर क्षेत्र की जनता की भलाई के कार्यों के लिए निस्वार्थ भाव से तत्पर रहेंगे। आगामी दिनों में दादरी हलका में विभिन्न विकास कार्यो को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएंगे।

विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने निवास पर खुला दरबार लगाकर जनसमस्याओं का निपटान करने उपरांत कही। विधायक ने कहा कि दादरी की जनता के लिए वे नये नहीं है और उनसे राजनीतिक रिश्ते नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। खुला दरबार में लोगों ने बीपीएल कार्ड, टूटी सडक़ का निर्माण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होना सहित कई विभागों से संबंधित शिकायत रखी। जिसके बाद विधायक सुनील सांगवान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदान बारे निर्देश दिये और कहा कि लोगों की समस्या अगले कुछ दिनों में दूर हो जाएंगी। सांगवान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब धरातल पर योजनाओं को क्रियांवित करेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दादरी के विकास को आगे बढ़ाते हुए लोगों से संकल्प पत्र में किये वायदों को पूरा किया जाएगा।

Charkhi Dadri News : सरकारी स्कूलों में प्रतिभा की कमी नहीं होती,हड़ौदी विद्यालय की छात्रा को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया