- विधायक ने महिला मरीजों के लिए अपने कोष से टेंपों संचालित करने की घोषणा की
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने अपने औचक निरीक्षण अभियान के तहत आज हड़ौदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर मरीजों का हालचाल जाना व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट के रिक्त पद पर जल्द तैनाती, बस सेवा शुरु करने व पीएचसी से हड़ौदी बस स्टेंड तक अपने कोष से टेंपो संचालित करने की घोषणा की।हड़ौदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर विधायक उमेद पातुवास ने मरीजों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं जानी तथा महिला चिकित्सक डा. पूनम मांझु के साथ आज महिला जागरुकता शिविर में पहुंच कर उनकी समस्याएं जानी तथा उनको सारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।
जिला पार्षद सुनील हड़ौदी व सरपंच सुनील श्योराण की अपील पर फार्मासिस्ट के रिक्त पद पर जल्द तैनाती, बस सेवा शुरु करने का भरोसा दिया तथा पीएचसी व गांव में आने वाले ग्रामीणों के हड़ौदी बस स्टेंड से गांव अपने कोष से 21 हजार की राशी से प्रतिमाह टेंपो संचालित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह सभी विभागों का दौरा कर वहां की समस्याओं की सूचि बनाकर जल्द ही सीएम नायब सिंह सैनी से स्वीकृति दिलवा कर लाऐंगे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं डालकर अभिनंदन किया। उनके अलावा जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, सरपंच सुनील श्योराण, सरपंच जगदेव हड़ौदा, जगबीर चांदनी, संदीप श्योराण, पवन कुमारइत्यादि मौजूद रहे।