Charkhi Dadri News : दूसरे प्रदेशों से आकर झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी कराएं पुलिस वेरिफिकेशन : एसपी अर्ष वर्मा

0
67
Charkhi Dadri News : दूसरे प्रदेशों से आकर झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी कराएं पुलिस वेरिफिकेशन : एसपी अर्ष वर्मा
चरखी दादरी एसपी अर्ष वर्मा।
  • किराएदारों की वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें, वेरिफिकेशन होने से असल अपराधियों पर त्वरित लगाया जा सकता है अंकुश: एसपी

Charkhi Dadri News | चरखी दादरी । एसपी अर्ष वर्मा ने जिले के आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए दूसरे प्रदेशों से आए हुए झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को पुलिस वेरिफिकिशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराए पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है।

उसके बाद फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता है और ना पुलिस के पास होता है। इसलिए कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए प्रवासी किराएदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें।

कोताही बरतने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी : एसपी

एसपी ने कहा कि जिले के शहर व गांवों की जमीन पर झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को भी अपनी वेरिफिकेशन करवानी पड़ेगी, अपना आधार कार्ड, फैमिली आईडी, राशन कार्ड आदि दस्तावेज पुलिस थाना या चौकी में देकर वेरिफिकेशन करवाएं। कोताही बरतने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि जिले के सभी व्यापारिक संस्थान, औद्योगिक संस्थान, फैक्ट्रियां, ढाबा व रेस्टोरेंट व ठेकेदारों के पास जितने भी बाहरी राज्यों के कर्मचारी हैं उनकी पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही काम पर रखें। इसका रिकॉर्ड संबंधित या थाना चौकी में भी जमा करवाएं। जो लोकल लोग काम कर रहे हैं उनका आधार कार्ड भी मालिक के पास होना चाहिए ।

Charkhi Dadri News : सोमवार को समाधान शिविर में आई कुल 4 शिकायतें