Charkhi Dadri News : बच्चों को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

0
168
Message given to children to be aware of crime
बच्चों को पुलिस सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एसआई सोनिया।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसपी पूजा वशिष्ठ चरखी दादरी द्वारा महिलाओं, छात्राओं व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आरपीएस स्कूल मिसरी में बच्चों को पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, डायल 112, गुड टच बैड टच व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई ।

किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त न करें

इस बारे में चरखी दादरी पुलिस की महिला जागरूक टीम एसआई सोनिया ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त न करें। जैसे ही महसूस हो कि गलत होने वाला है, विरोध दर्ज कराएं। पुलिस को सूचना दें। गलत करने वालों का शुरू में ही विरोध करें। इससे उसका मनोबल नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है। इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व अन्य लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं। पुलिस सदा सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें। समाज सुरक्षा में पुलिस को योगदान दें। अपराधों को लेकर सदा सतर्क रहें। किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में न आएं।

पुलिस को देखकर घबराए नहीं, बेझिझक होकर अपनी समस्या बताएं: सोनिया

एसआई सोनिया ने कहा कि आपको अपने कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए और वहीं पुलिस को अपना मित्र समझने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर हमें डरना, घबराना नहीं चाहिए। बल्कि हमें यह समझना चाहिए की पुलिस आपकी मदद के लिए है। आपकी मित्र है। आप बेझिझक होकर पुलिस के सामने अपनी समस्या रख सकते हैं और किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर अपने अभिभावकों या पुलिस को सूचना देने की बात कही। उन्होंने साईबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए कहा अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर ना करें। मोबाइल पर आए अनजान लोगों के मैसेज या लिंक्स का रिप्लाई ना दें। साइबर अपराध होने पर तुरन्त 1930 पर काल करें। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी टीम से अर्चना, उषा, विद्यालय के प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।