Charkhi Dadri News : नकली मिठाईयों की जांच के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

0
56
Memorandum submitted to SDM to investigate fake sweets
किसान नेता ब्रहमपाल बाढड़ा की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय अधिक्षक सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते किसान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाकियू लोकशक्ति किसान संगठन ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर उपमंडल क्षेत्र में डीएपी खाद व गेहूं के बीज की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की मांग की तथा बाजार में बिक रही नकली मिठाईयों की जांच की मांग करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में दूध एकत्रित करने वाले दुध विक्रेताओं की मशीनों व मापक यंत्रों की जांच की मांग की।

आज डीएपी की कमी के कारण किसानों की सरसों की बिजाई का समय गुजर रहा है और सरकार सारी समस्या पर मुकदर्शक बनी हुई है

एसडीएम कार्यालय में भाकियू लोकशक्ति किसान संगठन जिलाध्यक्ष ब्रहमपाल बाढड़ा की अगुवाई में एसडीएम सुरेश दलाल की गैरमौजूदगी में उनके अधिक्षक सुरेन्द्र बागड़ी को ज्ञापन देते हुए किसानों ने बताया कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र के किसानों को समय पर डीएपी व गेहूं, सरसों व चने का बीज मुहैया न करवा कर उनकी कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है। आज डीएपी की कमी के कारण किसानों की सरसों की बिजाई का समय गुजर रहा है और सरकार सारी समस्या पर मुकदर्शक बनी हुई है।

दीपावली के पावन पर्व पर बाजार में नकली घी दूध की मिठाईयां व अन्य खाने का सामान मनमाने भाव पर बिक रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। इससे आमजन का पैसा व स्वास्थ्य दोनों खराब हो रहे हैं। किसानों ने खेतों में बिक रहे दूध को लीटर की बजाए किलोग्राम में बिकने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए दावा किया कि इससे दुग्ध उत्पादक भोलेभाले किसानों के साथ सरेआम धोखा हो रहा है।

सरकार को इस पर लगाम कसते हुए दुध खरीदने वाले कंपनियों के सभी मापतौल उपकरणों की जांच कर उनके द्वारा बरती जा रही मनमानी पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज किसान व नौजवान की जमकर उपेक्षा बरती जा रही ळै और सरकार ने जल्द ही किसानों को रबी सीजन में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध नहीं करवाई तो जल्द ही बड़े स्तर का आंदोलन शुरु किया जाएगा। उनके अलावा कामरेड रामपाल धारणी, भगत उमेद सिंह बाढड़ा, भागेराम, सूमेर सिंह, दानीराम जगरामबास इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पर्यावरण संरक्षण को लेकर मियावाकी पद्धति से दादरी जिला बनेगा हरा-भरा, 35 प्रजातियों के लगेंगे लाखों पौधे : सुनील सांगवान