(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बाढड़ा के नवचयनित सदस्यों ने आज सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद चुनाव किया गया जिसमें विकास बाढड़ा को अध्यक्ष व सुरेन्द्र श्यामकलां को उपाध्यक्ष चुना गया।कस्बे के लोहारु रोड़ स्थित दी केन्द्रिय सहकारी बैंक परिसर में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बाढड़ा के नवनिर्वाचित्त सदस्यों की चुनसवी बैठक आयोजित की गई।

इसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर समिति निरीक्षक निरीक्षक नरेन्द्र सिंह व प्रबंधक जयबीर सिंह श्यामकलां की देखरेख में सर्वसम्मति से विकास बाढड़ा को अध्यक्ष व सुरेन्द्र श्यामकलां को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित दी केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी के पूर्व वाईस चयेरमैन प्रतिनिधि संदीप बाढड़ा ने कहा कि सहकारी बैंक किसान व सरकार के मध्य सेतू का काम करता है। इससे किसान व श्रमिकों को खेतीबाड़ी के लिए समय पर खाद बीज व लघु उद्योग की सुविधाएं मिलती रही हैं वहीं अब अत्याधुनिक दौर में किसानों को बैंक में बचत के साथ ही एटीएम व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष विकास बाढड़ा व सुरेन्द्र श्यामकलां को नई जिम्मेवारी मिलने परबधाई देते हुए क्षेत्र के किसानों को सभी सुविधाएं व योजनाओं से लाभाविंत करने की अपील की।