Charkhi Dadri News : डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के सदस्यों ने जागरुकता अभियान चलाया

0
139
Members of Dr. Bhimrao Ambedkar Committee launched awareness campaign
कस्बे के गांव डांडमा कि अनुसूचित जाति चोपल में आयोजित बैठक को संबोधित करते समिति सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव लाडावास, द्वारका व डांडमा में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज ने की।ग्रामीण स्तर पर आयोजित बैठकों में संगठन में नए सदस्यों को शामिल करने व मासिक बैठक में हर प्रकार की समस्याओं व समाज से नशे व अशिक्षा के कलंक को खत्म करने के लिए युवाओं व अभिभावकों को जागरुक किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधान महावीर मोद ने कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर,समाज की कुछ कुरीतियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्तियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए तथा डा. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की बात कहीं।

बैठक में पदाधिकारियों ने समाज में फैली कुरीतियों व गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने आदि मांगो पर विचार विमर्श किया तथा आगामी दिनों में बाढड़ा में होने वाली बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरितियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिसके तहत डॉ. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट के सभी सदस्यों से एक मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत प्रत्येक गांव गांव जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाए तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके।

इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज सिंह, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, सचिव रमेश गोपी, फौरमेन सुरेश कुमार, फौरमेन राजेश, फौरमैन सुरेश कुमार, चोखराज जगरामबास, सुभाष नांधा, मीर सिंह जेवली, मास्टर अजय कुमार,जगदीश, एएफएसओ भरत सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, महेंद्र सिंह,राजकपूर, जयपाल, रामसरण, मासटर सुरेश, शेरसिंह, सोमबीर सत्यवीर, सत्यनारायण, आनंद चोपडा, सुमन देवी, सुनीता, प्रियंका, मुकेश, सुनीता, रोशनी इत्यादि मौजूद रहें।