Charkhi Dadri News: नीति आयोग के कार्यक्रम की सफलता की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

0
216
Charkhi Dadri News: Meeting held to prepare for the success of Niti Aayog's program
नीति आयोग के कार्यक्रम की सफलता की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

Charkhi Dadri News: बाढड़ा। आकांक्षी खंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए खंडस्तरीय बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई।

कस्बे के जुई रोड़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय बाढड़ा में खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी बाढड़ा मनोज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नीति आयोग द्वारा आगामी 4 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई।

इसमें 4 जुलाई को खंड कार्यालय बाढड़ा में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ जिले की उपायुक्त मनदीप कौर के द्वारा किया जाएगा। इसमे नीति आयोग दिल्ली ओर से प्रतीक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर नीति आयोग के एबीपी फेलो मणि प्रकाश ने बताया कि संपूर्णता अभियान में खंड बाढड़ा के विभिन्न विभागों के निर्धारित 40 सूचकांकों में से स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका मिशन और कृषि विभाग के 6 संकेतकों को प्रथम तिमाही यानी 4 जुलाई से 30 सितंबर तक सैचुरेशन करना है।

जिसमें प्रसवपूर्व देखभाल एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत खंड स्तर में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप/,मधुमेह के लिए जांच के किए गए व व्यक्तियों का प्रतिशत, आई सीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं बाढड़ा खंड में कुल स्वयं सहायता समूहों के विरुद्ध रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों को शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है।

सभी अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नीति आयोग द्वारा 4 जुलाई से भारत सरकार के संगत निर्देशों के अनुसार संपूर्णता अभियान का लक्ष्य 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी खंड मुख्यालयों में प्रारम्भ किया जा रहा है। अपने इस खंड स्तर कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी व शुगर की जांचका शिविर भी लगाया जाएगा।

इस अवसर पर हरियाणा आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक शिवांशु मिश्रा, ब्लॉक प्रबन्धक अजित सिंह, खंड महिला बाल एव विकास परियोजना अधिकारी सुनीता सांगवान, खण्ड शिक्षा अधिकारी जल करण, सीएचसी गोपी से चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक, बीईईओ वीरेंद्र सिंह एवं खण्ड कृषि कल्याण अधिकारी अजय भामा आदि ने विचारविमर्श कर उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण