Charkhi Dadri News : उल्लास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

0
72
Meeting held regarding celebratory program
उल्लास कार्यक्रम की बैठक को संबोधित करते चरखी दादरी के उल्लास कोऑर्डिनेटर हरपाल आर्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाढड़ा में नव भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत आयोजित उल्लास कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता चरखी दादरी के उल्लास कोऑर्डिनेटर हरपाल आर्य ने की।बैठक में खंड बाढड़ा के बीआरपी, एबीआरसी और सभी सर्वेयर ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मार्च 2025 में आयोजित होने वाली साक्षरता परीक्षा के लिए डाटा संग्रहण कार्य को अंतिम रूप देना और सभी संबंधित अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

मार्च 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पात्र लाभार्थियों की पहचान और डाटा संग्रहण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का जिला उपायुक्त के नेतृत्व में क्रियान्वयन किया जा ह्म्द्धड्ड है।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए। उल्लास कोऑर्डिनेटर हरपाल आर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नव भारत साक्षरता मिशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साक्षर बनाना है। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पात्र लाभार्थियों की पहचान और डाटा संग्रहण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों और सर्वेयर को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि डाटा संग्रहण का कार्य इसी सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाए ताकि परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से हो सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, सर्वेक्षण में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शामिल करने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। बैठक के दौरान बीआरपी और एबीआरसी ने भी अपनी ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में खंड के सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।

Charkhi Dadri News : भाजपा संगठन के लिए पदाधिकारियों की बैठक संपन्न