Charkhi Dadri News : फर्जी सीएम फ्लाईंग के छापे को लेकर मेडिकल संचालकों ने रोष जताया

0
103

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के मेडिकल संचालकों ने आपात बैठक आयोजित कर जिले के मेडिकल केन्द्रों पर लगातार फर्जी टीमों की छापामारी से उपजे हालात पर रोष जताया है। उन्होंने पुलिस अधिक्षक से इस मामले में शामिल अपराधी किस्मों के लोगों को तुरंत गिरफ्तारी करने व इस तरह की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की।
कस्बे के जुई रोड़ स्थित दीप मेडिकल पर आयोजित व्यापार मंडल व मेडिकल एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल बाढड़ा, पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह हंसावास व संदीप सिंटी ने कहा कि बुधवार को दोपहर बाद अचानक ही इस मेडिकल शाप पर बुधवार को दो वाहनों पर नीली बत्ती लगाकर आए एक गिरोह के सदस्यों ने पहले लाईसेंस व दवाओं की जांच की तथा अभद्र व्यवहार भी किया।

यदि संचालक प्रदीप द्वारका ने सजगता व तत्परता नहीं बरती होती तो यह टीम अवैध वसूली भी करती। इस घटना के बाद कस्बे के मेडिकल संचालकों समेत सभी व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। अगर सीएम फ्लाईंग टीम सच में असली होती और विवाद होता तो मेडिकल संचालक को अनेक कानूनी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस तरह की घटनाएं बाजार में व्यापार करने के लिए बहुत घातक साबित हो सकती हैं जिस पर प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए। उनके साथ अनेक व्यापारी मौजूद थे।