Charkhi Dadri News : मजदूर सेवा संघ ने आम जन के लिए 11 स्थानों पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाएगा

0
96
Mazdoor Seva Sangh will install RO water coolers at 11 places for the general public
वाटर कूलर लगाने की तैयारी में जुटे मजदूर सेवा संघ के सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। ग्रर्मी के मौशम में मजदूर सेवा संघ द्वारा आम जन को लगातार वाटर आरओ युक्त वाटर कूलर नगर के विभिन्न स्थानों पर निर्मित कर जनसेवा में समर्पित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आगामी 29 अप्रैल केा स्थानीय वैश्य स्कूल के निकट नवनिर्मित कूलर का उद्घाटन किया जाएगा। फिलहाल इसके रंग रोगन का कार्य अपने अंतिम चरण में है। जानकारी देते हुए संघ प्रधान सत्यवीर बिरही वाले ने बताया कि उस दिन प्रात दस बजे विधायक सुनील सांगवान व रविंद्र गुप्ता उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वाटर कूलर को जन सेवा में समर्पित करेंगे। इससे पहले भी 11 स्थानों पर ऐसी सेवाएं मजदूर सेवा संघ द्वारा दी जा रही है।

आयोजन में वर्तमान प्याउ को जन सेवा में समर्पित करने में अहम योगदान देने वाले विश्वनाथ गर्ग व अरूण गर्ग भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। प्रधान ने बताया कि मजदूर सेवा संघ द्वारा लगातार जन सेवा में समर्पित प्याऊ ही सुचारू संचालित करने का प्रयास करने का लक्ष्य रहता है जिससे कि रोजाना हजारों नागरिकों की प्यास को बुझाने में सहयेाग किया जा सके।

Charkhi Dadri News : बीईओ ने काकड़ौली स्कूल का औचक निरीक्षण किया