Charkhi dadri News : बलिदानी दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी सोमबीर घसौला, महादेव बलाली समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया

0
157
Martyrdom Day was celebrated in Kisan Bhavan
कस्बे के किसान भवन में बलिदानी ऊधमसिंह नमन कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। बाढडा के किसान भवन में बलिदानी ऊधम सिंह शहीदी दिवस मनाया गया। किसान सेवा सामाजिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमबीर घसौला ने कहा कि बलिदानियों की शहादत के कारण ही आज हम आजाद भारत में जीवन यापन कर रहे हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज व समस्त क्षेत्रवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

किसान भवन में शहीदी दिवस मनाया

किसान सेवा सामाजिक समिति डांडमा द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम व जागरुकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। शहीद ऊधम सिंह ने अमर शहीद भगतसिंह से प्रेरित होकर आजाद भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई। शहीद ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को हुआ था और बलिदान दिवस 31 जुलाई 1940 को हुआ था। इसलिए 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह शहीदी दिवस मनाया जाता है। किसान सेवा सामाजिक समिति के महासचिव हरकेश सांगवान ने बताया कि इस प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रम सम्पन्न करना हर देशवासी का फर्ज़़ है। आने वाले समय में सामाजिक कार्य व देशभक्ति कार्यक्रम को और ज्यादा महत्व दिया जायेगा ताकि युवा पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सके। कार्यक्रम में भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, समाजसेवी महादेव बलाली, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र डांडमा, कोषाध्यक्ष राजेश रंगा, धर्मेंद्र पहलवान, हरकेश सांगवान, अमित आर्य मांढी, सोमबीर फौजी काकडौली, नवनीत कुमार, मुन्ना सेठ, नवीन डांडमा, देवेन्द्र मांढी, अजित पूनिया, रुपेश वालिया, महेंद्र जेवली, सुखबीर, राजेश कुमार, अनिता कारी दास, बबीता बाना बुदशैली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत