Charkhi Dadri News : मांढ़ी केहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए

0
119
Many programs were organized in Mandhi Kehar on the 135th birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar
मांढ़ी केहर में डा. भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थल पर 135 वीं जयंती पर नमन करते ग्रामीण।
  • बाबा साहेब ने अपना जीवन भाईचारे व मानवता के प्रति किया समर्पित: मांढी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मांढ़ी केहर में डा. भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थल पर उनकी 135 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरपंच अशोक कुमार ने शिरकत की। सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढ़ी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की शिक्षा का वर्णन करते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर के पास 32 डिग्रियों थी इसके साथ ही वे 9 भाषाओं के सबसे बेहतर जानकार थे। वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टर ऑल साइंस नामक एक दुर्लभ डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने वाले भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पहले और एकमात्र व्यक्ति हैं। डॉ. अंबेडकर का प्रकाशवान जीवन दर्शाता है कि वह विद्वान और कर्मशील व्यक्ति थे।

उन्होंने जीवन पर्यंत पढ़ाई जारी रखी और अर्थशास्त्र, राजनीति, कानून, दर्शन और समाजशास्त्र का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया। हालांकि उन्हें कई सामाजिक बाधाओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन पढऩे और ज्ञान प्राप्त करने, जीवन समानता, भाईचारे और मानवता के लिए समर्पित किया। उन्होंने दलित वर्गों के उत्थान के लिए पुरजोर कोशिश की।

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की डा. भीम राव अम्बेडकर ने समाज को एक करने के लिए जीवन भर प्रयास किया। उनका मानना था कि जब तक समाज एक नही होगा तब तक हमारा देश विकास पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। डॉ. अंबेडकर के जीवन के इतिहास से गुजरने के बाद, उनके मुख्य योगदान और उनकी प्रासंगिकता का अध्ययन और विश्लेषण करना बहुत आवश्यक और उचित है।

डॉ. अंबेडकर के विचार और कार्य इन समस्याओं का समाधान करने में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं

आज भी भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय समाज कई आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना कर रहा है। डॉ. अंबेडकर के विचार और कार्य इन समस्याओं का समाधान करने में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने डॉ.भीम राव अंबेडकर की विचार धारा को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज समाज को एक होने की जरूरत है क्योंकि राजनीतिक लोग आज भी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर मा. विनोद मांढी, प्रीतम शर्मा, सरपंच अशोक कुमार, ठेकेदार संतलाल, शमशेर, रामभगत, सुभाष मिस्त्री, शिशन कपूर, जातिराम ठेकेदार,डॉ. बिल्लू, सोमबीर ठेकेदार, साधुराम, विजय दहिया, सुनिल कुमार, प्रदीप बीडीसी, महावीर, संजीत, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : भाजपा कार्यकर्ताओं के जत्था हिसार रवाना