Charkhi Dadri News : नशे की लत में वशीभूत होकर मनुष्य अंधकार में डूब रहा है: सच्चिदानंद

0
274
Man is drowning in darkness due to drug addiction: Sachchidananda
स्कूली बच्चों को व्यायम सिखाते प्रशिक्षक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आर्यवीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान और स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में एवरग्रीन स्कूल परिसर मानकावास में चल रहे व्यायाम प्रशिक्षण शिविर में नारायण आर्य ने स्वस्थ शरीर और एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि व्यसन भी एक अज्ञानता है जिसके वशीभूत होकर मनुष्य अंधकार की और बढ़ता जा रहा है। अपने उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए इन व्यसनों से मुक्त रहना होगा। नशा एक मानसिक बीमारी है ,ऐसा बीमार व्यक्ति परिवार और समाज को भी बीमार कर देता है समाज में जितनी भी बुराइयां हैं, सब की जड़ नशा है।

हमें प्रयास करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो और लोगों को ये समझना होगा की नशा केवल व्यक्ति का व्यक्तिगत नुकसान ही नहीं करता अपितु नशा न करने वाले लोगों व समाज को भी नशे के कारण गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इस कुरीति को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को आगे आना ही होगा और समाज यदि विरोध में खड़ा हो जाए तो निश्चित ही इस कुरीति पर विराम लग जाएगा। इस अवसर पर नारायण आर्य ने बताया इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन बलवान सांगवान, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, राहुल आर्य आदि की उपस्थिति रहे।