(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नोडल अधिकारी प्राचार्य योगेश कुमार की अध्यक्षता में आज खंड स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीईओ जलकरण सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में मशीनीकरण होने के कारण मनुष्य की शारीरिक गतिविधियां बहुत कम हो गई हैं जिसके कारण गंभीर बीमारियों ने हमारे शरीर को कमजोर कर दिया है।

हमें चाहिए कि हम प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें, जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में शामिल शारीरिक शिक्षा प्रीतम सिंह ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। योगा ओलंपियाड दो आयु वर्गों में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

प्रीतम कारी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 में मुस्कान प्रथम, अंतिम आदित्य और सुमित तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा 9 से 12 में राजकीय उच्च विद्यालय भण्डवा से सूरज प्रथम व अंशिका द्वितीय स्थान पर रही तथा राजकीय कन्या व0 मा0 विधालय बाढड़ा से प्रिया तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में संजय डीपीई, प्रीतम कारी, नीलम, संदीप, मुनेश पीटीआई, जयवीर बीआरपी, रेनू और सुमन बीआरपी व अन्य स्कूलों से आये शिक्षक मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : अवनी जांघु ने हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 15 चैंपियन का खिताब जीता