Charkhi Dadri News : आपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
111
ऑपरेशन आक्रमण के तहत जांच पड़ताल करते पुलिस कर्मी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला पुलिस ने रविवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर के आदेश अनुसार पूरे प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए आपरेशन आक्रमण चलाया गया है। इसके तहत जिला पुलिस ने एसपी पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों में हडक़ंप मचा दिया। आपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान मे एसपी के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 21 टीमों का गठन किया गया जिसमें 97 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की हैं:

1. जिला पुलिस ने आपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज करते हुए उनमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 56 बोतल देशी शराब बरामद की गई। वहीं जुआ अधिनियम के तहत 5 मामले दर्ज करते हुए उनमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 8430 रुपए बरामद किए गए। इस कार्रवाई के अलावा जिला पुलिस ने साईबर अपराधी, चोरी के आरोपियों सहित अन्य अपराधिक मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। आपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 184 चालान किए जिनमें 106 वाहनों के चालान गलत लेन के तहत व अन्य 78 चालान किए गए।

इस बारे में पूजा वशिष्ठ ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध बिक्री समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर खुफिया नेटवर्क नजर रख रहा है। ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों करने वाले की सुचना पुलिस को दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : भाजपा विधायक ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया