चरखी दादरी

Charkhi Dadri News : आपरेशन आक्रमण के तहत चरखी दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • साइबर अपराधी व ब्लाईंड मर्डर के आरोपी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल 9 आरोपियों को पकड़ा

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार के अनुसार सोमवार को डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर के आदेश अनुसार पूरे प्रदेशय में अपराध नियंत्रण के लिए आपरेशन आक्रमण चलाया गया। इसके तहत जिला पुलिस ने एसपी पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में शामिल रहे 9 आरोपियों को पकड़ते हुए अपराधियों में हडक़ंप मचा दिया है। आपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में एसपी के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 19 टीमों का गठन किया गया जिसमें 112 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित

उपलब्धि हासिल की है

जिला पुलिस ने आपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज करते हुए उनमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 98 बोतल देशी शराब बरामद की गई । आपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने एक पीओ को धर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चला हुआ था जिसके खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की गई। इस प्रकार हवलदार अमित कुमार अपराध शाखा चरखी दादरी पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस स्टैंड लोहरवाड़ा मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अंकित निवासी अचीना अवैध हथियार लिए हुए है जो गांव अचीना से पुलिस चौकी की तरफ जाने वाली सडक़ पर नहर पुल पर कहीं जाने के लिए खड़ा है।

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी अंकित को अवैध हथियार सहित काबू किया गया, जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने गांव अचीना में गोली मारकर बुधराम की हत्या करने की वारदात को कबुल किया है। यहां बता दें कि 19 अगस्त को गांव पहुंची बहन ने राखी बांधने के लिए बुधराम को बुलाया तो वहां कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली थी। अपराध शाखा की टीम ने आपरेशन आक्रमण के दौरान ब्लाईंड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली। आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी है ।

साइबर अपराधी

पुलिस को दी शिकायत में जीतपुरा निवासी राकेश ने बताया कि 18 मई को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और उस व्यक्ति ने स्वयं को उसका परिचित बताया। उसने कहा कि वह उसके खाते एक लाख रुपये डाल रहा है। इन्हें वह उसके बताए नंबर पर ट्रांसफर कर दे। उसने आरोपी के कहे अनुसार 5 ट्रांजेक्शन करके 99,000 रुपये उक्त व्यक्ति के खाते में डाल दिए। थोड़ी देर बाद आरोपी ने फिर फोन कर पैसे मांगे, लेकिन जब उसने खाते में बैलेंस चैक किया तो आरोपी ने एक लाख रुपए नहीं डाले हुए थे।

इसके बाद उसे फ्रॉड होने का पता चला और पुलिस से पैसे बरामद कराने की मांग की। सोमवार को आपरेशन आक्रमण के दौरान साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने आरोपी अनिल व साहरून निवासी खेरली नानू जिला डिंग राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के अलावा जिला पुलिस ने अन्य आपराधिक मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा एक चोरी के मामले में चोरी शुदा टैक्ट्रर बरामद किया गया। आपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 170 चालान जिनमें 130 वाहनों के चालान गलत लेन के तहत व अन्य 40 चालान किए गए।

यह बोली एसपी

इस बारे में एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध बिक्री समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर खुफिया नेटवर्क नजर रख रहा है। ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों करने वाले की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Charkhi Dadri News : भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय को भी ठोक बजा कै देखागें

Charkhi Dadri News : निर्दलीय नहीं बाढड़ा की जनता का उम्मीदवार हूं: सोमवीर घसौला

Sandeep Singh

Recent Posts

Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…

8 hours ago

Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल ने प्रयागराज से ऐतिहासिक स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लिया वर्चुअली भाग।

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

8 hours ago

Chandigarh News: रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाए गए ढक्कन भी टूटने लगे

Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…

9 hours ago

Chandigarh News: एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का किया आयोजन

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…

9 hours ago

Chandigarh News: सड़क सुरक्षा फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…

9 hours ago

Chandigarh News: मार्बल मार्केट में लगी आग से चार दुकानें जली

Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…

9 hours ago