Charkhi Dadri News : धूमधाम से मनाई गई महाराज अग्रसेन जयंती

0
71
Maharaj Agrasen Jayanti celebrated with pomp
महाराज अग्रसेन जयंती मनाते अग्रवाल वैश्य समाज के लोग।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महाराज अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता की अगुवाई में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन गांधी नगर में अग्रसेन सेवा सदन, अग्रवाल वैश्य समाज व अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन चरखी दादरी कार्यकारिणी ने माल्यार्पण व दीपोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सदन के प्रधान रेखराज देवसरिया ने की। सर्वप्रथम उन्होंने सेवा सदन प्रागंण में विराजमान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बजरंग सिंतोकपुरिया ने तिलक लगाया।

उपस्थित अग्रवाल सभा प्रधान पवन गुप्ता, अग्रवाल समाज के व्योवृद्ध प्रबुद्धजन रामकुमार चिमनी वाले, बलराम गुप्ता, महासचिव राजेश सिंगला, सुनील सिंतोकपुरिया, अग्रवाल वैश्य समाज महिला अध्यक्ष पंकज गोयल, सचिव मधु सिंगल ने दीप प्रज्ज्वलित किए तथा उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर नमन किया व आरती वंदना की।

प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वे पहली महान विभूति थे जिन्होंने समाजवाद की परिकल्पना की तथा एक रुपया एक ईंट का संदेश के व्यवहार का संदेश देकर जरूरतमंदों की सहायता करने का सिद्धांत अपनाया व अपनाने का संदेश दिया। बलराम गुप्ता ने कहा कि हमें उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए अहिंसा के सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए, यह सबको ज्यादा कारगार सिद्ध हो सकते

सेवा सदन प्रधान रेखराज देवसरिया ने कहा कि आज भय, अराजकता, हिंसा और मानव मूल्यों का पतन हो रहा है। उनसे निपटने के लिए महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए अहिंसा के सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए, यह सबको ज्यादा कारगार सिद्ध हो सकते।

उपप्रधान बजरंग सिंतोकपुरिया ने समाज को राजनीति में आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें राजनीति के महत्व को समझना होगा ताकि वर्तमान में व्यापारियों के साथ जानमाल के नुकसान की घटना पर अंकुश लगाया जा सके। इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी ने थाली में झूठा न छोडऩे का संकल्प लिया गया। महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाकर एक दूसरे को अग्रसेन जयंती व प्रथम नवरात्रि की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : श्रीरामलीला मंचन द्वारा श्रीराम जन्म प्रंसग का सचिरत्र चित्रण किया

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जागरूकता रेली निकाली

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पोलिंग पार्टियों व माइक्रो ऑब्जर्वर का हुआ फाईनल रैंडमाइजेशन

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार: जिला निर्वाचन अधिकारी

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बाढड़ा की जनता का जनप्रतिनिधि वही बनेगा जो यहां के हर परिवार का हिस्सा है: सोमवीर घसौला