(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हर साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय वाल्मीकि नगर में मां महाकाली का रात्रि जागरण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी व बीजेपी पार्टी जिला महामंत्री नवीन सैनी ने शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि पार्षद विनोद वाल्मीकि नंबरदार व पूर्व पार्षद प्रवीन सैनी आयोजन में शामिल हुए। सभी का स्वागत आयोजक कमेटी व वाल्मीकि नगर के मौजिज लोगों द्वारा किया गया।
न्होंने विधिवत रूप से मां महाकाली के रात्रि जागरण का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ करवाया। अतिथियों ने माता रानी को चुन्नी चढाई व फूल अर्पित करते हुए भजन संध्या का शुभारंभ करवाया। इसके साथ ही आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत पटका पहनाते हुए किया गया व सभी को स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया। रात्रि जागरण में स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा पूरी रात माता की महिमा का गुणगान अपने सुंदर सुंदर भजनो व झांकियों के माध्यम से किया।
अतिथियों ने कहा कि मा महाकाली को आदि में सर्वत्र व्याप्त माना जाता है, वो जहां अपने विकराल रूप के साथ असुरी शक्तियों का नाश करने के लिए तत्पर रहती है तो साथ में यह संदेश भी देती है कि जब भी समाज को तोडने व मानवता को नष्ट करने के लिए कोई भी ताकत सिर उठाती है तो मातृशक्ति अपना रौद्र रूप में आकर उसका विनाश करने से भी नहीं हिचकती फिर चाहे उसके सामने स्वयं महादेव भी आ जाए, उसका क्रोध केवल असुरी शक्तियों के नाश के बाद ही शांत होता है।
महाकाली के दरबार में जो अपने सच्चे हृदय से सभी के भले की कामना के साथ मन्नत लेकर आता है उसे वो पूरी करती है
पार्षद विनोद वाल्मीकि ने कहा कि महाकाली के दरबार में जो अपने सच्चे हृदय से सभी के भले की कामना के साथ मन्नत लेकर आता है उसे वो पूरी करती है। इस दौरान मातृशक्ति, बहनों व महिलाओं द्वारा माता के दरबार में मत्था टेक कर नारयिल, फूल, प्रसाद व अन्य वस्तुओ को अर्पित करते हुए अपनी हृदय की कामनाएं उनके सामने रखी गई। सारी रात माता के जयकारों से पांडाल गूंजता रहा, भक्तों ने नाचते गाते हुए मां महाकाली को रिझाया व उनका आशीर्वाद लिया।
अगले दिन आयोजित भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुंदर नीमराणा व पार्षद विनोद वाल्मीकि ने करवाया। बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान प्रधान संजय ढिकाव, मास्टर कृष्ण दहिया, रचना बागडी, मंगला देवी, राजेश कुमार कांगडा, आकाश, विकास चौहान, सन्नी ढिकाव व सर्व साधना म्यूजिकल गु्रप गौरव महादेव आर्ट करनाल सहित समस्त वाल्मीकि नगर के नागरिकों का सहयोग रहा।
Charkhi Dadri News : पंचायत प्रतिनिधियों ने यूपीएससी पास आऊट जितेन्द्र मांढी का स्वागत किया