Charkhi Dadri News : दिव्यांग जागरूकता के माध्यम से विभिन्न लोगों को किया जागरूक

0
169
Made various people aware through disabled awareness
कार्यक्रम को संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण।
  • दिव्यांग जनों में दिव्य ऊर्जा होती है: जलकरण

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढड़ा में समावेशित शिक्षा के अंतर्गत आयोजित शिविर के दूसरे दिन एवं समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जलकारण ने उपस्थित होकर दिव्यंका के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि हमें इनको धारा में लाने के लिए एक जुनून बड़ा कार्य करना चाहिए। दिव्यांगजनों में दिव्य ऊर्जा का निवास होता है जिसको हमें समझ कर उभारने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉक्टर चंद्रभान मनोवैज्ञानिक एवं शिविर समन्वयक संसाधन अध्यापक विजय शर्मा ने विशेष पहलुओं पर चर्चा की। डा. चंद्रभान ने दिव्यांग छात्रों की शिक्षा के लिए सामान्य शिक्षकों की भूमिक एवं दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु विभिन्न केंद्रीय,राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। संसाधन अध्यापक विजय शर्मा ने बोर्ड परीक्षा के दौरान दिव्यांग छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के पर विस्तार से चर्चा की।

विशेष अध्यापक प्रदीप ने प्रशस्त ऐप, इसका महत्व और प्रसंस्करण के बारे में बताते हुए कहा की प्रशस्त एक महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को एनालिसिस करने में बहुत सहयोग करती है यह ऐप सभी अध्यापक एवं प्रिंसिपल,स्पेशल टीचर अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करना चाहिए ताकि दिव्यांगजनों को शीघ्र पहचान हो सके। सैमसंग अध्यापक अनिल कुमार ने मंच का संचालन करते हुए सब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड के अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर, एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन