Charkhi Dadri News : छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरुक किया

0
199
Made students aware about voting
ग्रामीण क्षेत्र में मतदान जागरकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाते स्वीप टीम प्रभारी हरपाल सिंह आर्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। स्वीप टीम द्वारा गोविन्दपुरा के निजि स्कूल में पहुंच कर छात्रों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। विधानसभा चुनावों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बाढड़ा सुरेश दलाल के निर्देशन में स्वीप टीम हल्के के प्रत्येक गांव तक पहुंच रही है।

इसी क्रम में भांडवा, आर्यनगर, गोविन्दपुरा, खोरड़ा में स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। गोविंदूपरा के निजि स्कूल में चुनावी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करते हुए स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य ने कहा कि जब हम राष्ट्र निर्माण और समाज निर्माण की बात करते हैं तो इसकी बुनियाद को मजबूत बनाना हम सबका कर्तव्य है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने भविष्य निर्माण के बेहतर और ईमानदार प्रत्याशी का चयन आवश्यक है। इसके लिए अपने परिजनों को मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर लेकर आएँ।

इस अवसर पर कोच सतेंद्र ने छात्रों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। सुन्दरपाल फौगाट ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग मतदान के दायरे में नहीं आते वे भी मतदान के प्रति अपने परिवार के लोगों व समाज को जागरूक लोकतन्त्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य रविंद्र आर्य कोच सत्येंद्र सिंह, दिनेश, परमवीर, अनिल, विकास आदि उपस्थित रहे।