Charkhi Dadri News : चांद की दूधिया रोशनी में पूरी रात श्वास रोगियों हेतु औषधीय खीर बनाई

0
156
Made medicinal kheer for respiratory patients all night in the milky light of the moon
आर्य समाज वेद मंदिरमें हवन यज्ञ करते स्वामी सच्चिदानंद।

(Charkhi Dadri News) चरखी दारी। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सर्वहित साधना न्यास के तत्वाधान में आर्य समाज वेद मंदिर पांडवान के प्रांगण में चांद की दूधिया रोशनी में पूरी रात श्वास रोगियों हेतु औषधीय खीर का निर्माण किया गया। इसके साथ-साथ रात भर श्वास रोगियों का दूर-दूर से आना लगा रहा, जिन्होंने पूरी रात सत्संग का लाभ उठाया, जिसमें प्रसिद्ध भजनोपदेशक उदयवीर आर्य मथुरा एवं भूपेंद्र आर्य के मधुर भजन हुए।

इस अवसर पर आर्य समाज पांडवान के सचिव सतपाल आर्य ने औषधीय खीर ग्रहण करने संबंधी सावधानियां से अवगत कराया, साथ ही स्वामी सच्चिदानंद का प्रेरणात्मक उद्बोधन रहा। सुबह 5 बजे खीर वितरण से पूर्व स्वामी सच्चिदानंद के ब्रह्मत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन रचाया गया। हवन के उपरांत सभी रोगियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए खीर वितरण आरंभ किया गया। इस औषधीय खीर को लगभग 500 रोगियों ने ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेंद्र सांगवान, बलवीर आर्य, सोमवीर आर्य, आत्मानंद आर्य, सत्यपाल आर्य, राजेश आर्य, नारायण आर्य, अनुराग आर्य, मोक्ष आर्य, अनिल, रामकिशन आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आढती एसोसिएशन ने पंचगावां गोशाला को अन्नदान किया