Charkhi Dadri News : कारी स्कूल में बच्चों को हाथों की सफाई के प्रति किया जागरूक

0
69
Made children aware about hand hygiene in Kari school
बच्चों को हाथों की सफाई तथा धोने के सही तरीके सिखाते अध्यापक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एचडीएफसी बैंक व अंबुजा फाउंडेशन संस्थाओं द्वारा गांव कारी दास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला मे हैंड वाश डे मनाया गया। स्कूल इंचार्ज अनिल कुमार की अगुवाई में बच्चों को हाथों की सफाई तथा धोने के सही तरीके के बारे में बताया गया। बतौर मुख्य अतिथि मिडिल हेड नसीब सिंह सांगवान व अंबुजा फाउंडेशन की प्रोजेक्ट ऑफिसर शबनम बानो ने शिरकत की।

स्टाफ व अतिथियों द्वारा बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए गए और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नन्हें मुन्नों को बताया कि जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। स्वच्छता का सीधा संबंध अच्छे स्वास्थ्य से है। यदि आपके हाथ स्वच्छ रहेंगे तो निश्चित रूप से हमारे शरीर में भोजन द्वारा जीवाणु नहीं जा पाएंगे।

मास्टर सुंदरपाल फौगाट ने कहा कि कि हाथ की सफाई के साथ आपके नाखून भी कटे होने चाहिए। नियमित रूप से हाथ को धोना हमें कई बीमारियों से बचाती है. अगर हमें हेल्दी रहना है तो इस आदत को हर हाल में अपनाना होगा. साथ ही परिवार और समाज के प्रत्येक सदस्य को इस बारे में जानकारी देना होगा. हाथ को साफ रखने से न सिर्फ हम कई बीमारियों से महफूज रहते हैं बल्कि इससे हम दूसरों में बीमारी फैलाने से भी बचाते हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार कुलदीप सिंह नरेश कुमार प्रीतम सिंह सुंदर सिंह बलजीत सिंह आदि थे।

Charkhi Dadri News : पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का किया आयोजन