Charkhi Dadri News : दीर्घकालीन बजट से प्रशस्त होंगे विकास के रास्ते

0
156
Long term budget will pave the way for development
पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूरे देश के लिए पेश किया गया बजट निरंतरता का बजट है। इसके तहत दीर्घकालीन नीतियों बनाकर देश के विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह बजट गरीबों, महिलाओ, किसानों और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए बनाया गया है।

प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दादरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। इस बजट के तहत बेहतरीन योजनाएं को क्रियान्वित किया जाएगा। हरियाणा को इस बजट से बहुत कुछ मिला है।

रेलवे की बजट के तहत 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा

अगर केवल रेलवे की बात की जाए तो इस बजट में 3381 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं जो की 10 साल पहले की सरकारों में केवल 300 करोड़ तक ही सीमित रहे। रेलवे की बजट के तहत 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। स्टेशन अपग्रेड करने के लिए भी योजनाएं लाई जा रही है जिसके तहत दादरी, भिवानी और लोहारू के स्टेशन भी शामिल है। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए। फिलहाल 508 पुलों का निर्माण चल रहा है।

उन्होंने कहा की बजट में किसानों का ध्यान रखते हुए भी योजनाएं बनाई गई है। कैसे किसान की आमदनी बड़े पैदावार करके विदेशों तक उत्पादन भेजे जाएं इस पर विशेष फोकस किया गया है। हरियाणा के किसानों के लिए पहले ही जापान से 3000 करोड रुपए की संधि के आधार पर पैदावार प्रोसेसिंग और पैकेजिंग पर काम किया जा रहा है।

ज्यादातर हरियाणा किसानों का क्षेत्र है और प्रदेश सरकार किसान भाइयों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। हरियाणा देश का पहले ऐसा राज्य है। जहां पर ज्यादातर फसलों का एमएसपी भाव मिलता है। प्रदेश में 32 कृषि और 109 बागवानी किस्म पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि फसलों का उत्पादन यहीं पर हो और किसानों को अच्छे भाव मिले अच्छे बीजों की उपलब्धता किसानों तक हो इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में रोजगार और आधारभूत ढांचों सहित किसानों को सुविधाएं देने पर विशेष फोकस किया गया है। यह बजट मुख्य तौर पर रोजगार बढ़ाने किसानों के आमदनी बढ़ाने और आधारभूत ढांचे के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हर हिसाब से यह एक दीर्घकालीन बजट है जिसके तहत देश का विकास गति पकड़ेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि हरियाणा के लगभग प्रत्येक जिला में कोई ना कोई एक्सप्रेसवे है और जिन क्षेत्रों से रेल व रोड निकलते हैं उन क्षेत्रों में रोजगार व व्यवसाय के अवसर बढ़ाते हैं। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से झज्जर दादरी और बाढड़ा होते हुए लोहारू तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की कार्य योजना पर काम चल रहा है। इसके साथ झज्जर दादरी होते हुए लोहारू तक रेलवे लाइन विकसित करने के कार्य के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। यही नहीं योजना है कि हिसार के नवनिर्मित एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक सीधी ट्रेन की व्यवस्था हो।

कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इनका एक भर्ती रोको गैंग है जो युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने जिस घर में नौकरी नहीं थी उन्हें पांच नंबर देकर मेरिट के आधार पर नौकरी दी लेकिन कांग्रेस का यह भर्ती रोको गैंग उनके खिलाफ कोर्ट में चला गया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा गरीबों की मदद की है और आगे भी करती रहेगी। कांग्रेस का काम केवल नौकरियों को बेचना है हमारी सरकार मेरिट के आधार पर पात्र लोगों को नौकरी देती है। व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। पहले कांग्रेस के समय गरीबों के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी। अब केवल मेरिट के आधार पर ही पात्र बच्चों को नौकरी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को संविधान के नाम पर किसान के नाम पर डराने की कोशिश की लेकिन देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर अपना मोर लगाई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जब से पंजाब में सरकार बनी है तब से उन्होंने हरियाणा के हिस्से का पानी देने से साफ मना कर दिया है ऐसे में किस आधार पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोगों का समर्थन मांग सकती है। इस दौरान जिला अध्यक्ष डा किरण कलकल, बबिता फोगाट सहित भाजपा पार्टी के पद्दाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।