(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सहकारी समिति ने ब्रहस्पतिवार को सारा दिन व रात्रि लगभग 12 बजे तक कस्बे के पुलिस स्टेशन में डीएपी वितरण की वहीं आज शुक्रवार को सुबह छह बजे ही पैक्स केन्द्रों पर लंबी लाईन लग गई जिनको सहकारी समिति कर्मचारियों ने पुलिस सुरक्षा में पहले दो दो व फिर एक एक बैग देकर शंात किया।
वहीं अब मौसम में ठंडक आने से गेहूं की बिजाई ने तेजी पकड़ ली है।
गेहूं के साथ ही अब डीएपी की डिमांड बढ गई वहीं राज्य सरकार को भेजी मांग से अभी तक साठ फिसदी कम आपूर्ति ने किसानों व सरकार के लिए समस्या पैदा कर दी है और एक पैक्स पर ज्योंही ट्रक डीएपी लेकर आतजा है तो वहां पर बैगों की संख्या से अधिक महिला, पुरुष व बुजर्ग किसान वहां पहुंच कर खाद पाने के लिए एक दूसरे से आगे जाने की जुगत में लग जाते हैं और पहले खाद पाने के चक्कर में विवाद पैदा हो जाता है।
आज शुक्रवार को भी क्षेत्र कि किसानों को डीएपी वितरण शुरु किया तो किसानों में आपसी विवाद बन गया
ब्रहस्पतिवार को पुलिस स्टेशन में लगभग एक हजार डीएपी खाद वितरित रात्रि 12 बजे तक चला और उसके बाद आज शुक्रवार को भी क्षेत्र कि किसानों को डीएपी वितरण शुरु किया तो किसानों में आपसी विवाद बन गया। गांव बाढड़ा व अटेला पैक्स केन्द्रों में सुबह ही बुजर्ग व महिला किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बिक्री में जुटे अधिकारियों ने पहले तो टोकन सिस्टम शुरु किया लेकिन महिलाओं की भीड़ के आगे सारे प्रयास विफल हो गए और फिर पुलिस टीम ने पहुंच कर मोर्चा संभाला।
उन्होंने सभी किसानों को समझा बुझाकर लाईनों में बैठाकर डीएपी के दो दो बैग वितरण शुरु करवाया तथा किसानों को आश्वस्त किया कि वह धैर्य बरतें आज पारदर्शी तरीके से डीएपी वितरण की जाएगी। इसके बाद भी किसानों को जल्द ही और खाद भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में रबी सीजन की सरसों फसल के लिए पहले ही नाममात्र डीएपी से काम चलाना पड़ा वहीं अब गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद के लिए प्रतिदिन पैक्स केन्द्रों पर चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है।
सरकार किसान, नौजवान के हितों की रक्षा करने में विफल
इनेसो नेता विजय श्योराण ने कहा कि समस्त दादरी जिले में डीएपी की किल्लत ने किसान का जीना मुहाल कर दिया है। सरकार ना तो खरीफ सीजन की खराबें की भेंट चढी फसलों की सुध ले रही है और ना ही रबी सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी आपूर्ति कर पा रही है। भाजपा सरकार किसानों की बजाए पूंजीपतियों के हितों का ज्यादा ध्यान कर रही है। रबी सीजन का समय गुजर रहा है लेकिन किसानों को सरसों बिजाई में प्रयुक्त होने वाली डीएपी उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो रही है। सरकार ने जल्द ही डीएपी की जरुरुत के मुताबिक आपूर्ति नहीं की तो जजपा उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : कालुवाला के नीरज चौधरी खेल स्टेडियम की खिलाड़ी अनुष्का का राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी टीम में चयन