Charkhi Dadri News : हर वर्ष की भांति पुलिस शहीदी स्मृति दिवस मनाया गया, शहीद जवानों की शहादत एवं वीरगति को कभी भुलाया नहीं जा सकता:एसपी

0
82
Like every year, Police Martyrdom Memorial Day was celebrated, the martyrdom and martyrdom of the martyred soldiers can never be forgotten SP
पुलिस शहीदी स्मृति पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी देते हुए पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ।
  • अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी शाहदत देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया , पुष्प चक्र व पुष्प माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चरखी दादरी पुलिस द्वारा महिला थाना चरखी दादरी में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस में तैनात सभी जिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ ने शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पण करके शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया और अन्य जिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किये। 21 अक्तूबर 1959 को श्री करम सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुलिस कर्मियों का एक समूह उत्तर-पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग, तेल में गस्त कर रहा था। चीनी सेना ने अचानक भारतीय जवानों पर धावा बोल दिया था।

जवानों ने बहादुरी के साथ चीनी सेना का सामना किया। अपनी पुलिस पोस्ट की सुरक्षा करते हुए वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर शौर्य की परम्परा व गाथा को कायम रखा। उन महान शहीदों की स्मृति में और उनका अनुसरण करने वाले सभी पुलिस बलों के शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है।

आज ही के दिन पुलिस बल के जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी

एसपी पूजा वशिष्ठ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बताया कि आज ही के दिन पुलिस बल के जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन जवानों को श्रद्धांजलि देने व उनको सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमें अपने पुलिस जवानों पर गर्व है जिन्होंने अपने कर्तव्य की पालना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और हमें यह प्ररेणा देता है कि हमें भी उन्हीं की तरह सेवा करनी चाहिए। हमें उन पुलिस जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और अपने फर्ज व कानून की जिम्मेवारी को सर्वोपरि मानकर इस बात के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए कि जब भी एक पुलिसकर्मी के जीवन में ऐसा अवसर आये तो वह कुर्बानी देने से पीछे न हटे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बौंद ब्लाक के सरपंचों ने विधायक का किया स्वागत