Charkhi Dadri News : गांव लाड में विधिक सेवा प्राधिकरण सजगता शिविर संपन्न

0
122
Legal Services Authority awareness camp concluded in village Lad
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव लाड में कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में भागीदारी करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चरखी दादरी द्वारा गांव लाड में कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन कर आमजन को सरकार द्वारा कानूनी क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया।गांव लाड के राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चरखी दादरी के अधिकार रक्षक सुरेन्द्र दिसौदिया ने बताया कि कानून सर्वजन के लिए समान न्याय का पक्षधर है और हर वर्ग के हितों की रक्षा के निए वचनबद्ध है।

कोई भी अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, दिव्यांगया आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चरखी दादरी से मुफ्त कानूनी सुविधा ले सकता है और किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता। अधिकार रक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि भारतीय कानून विश्व का सबसे मजबूत व हर तबके का रक्षा कवच का काम करता है जिससे आमजन अपने आपको सुरक्षित महससू करता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर लोक अदालतें लगाकर पुराने लंबित मसलों का निपटारा करता है वहीं ग्राम स्तर पर कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन कर आमजन को सरकार द्वारा कानूनी क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाना प्राधिकरण की प्राथमिकता में शामिल है। कार्यक्रम में सरपंच प्रधुम्र शर्मा, सुमित्रा देवी, सरोज देवी, दीपिका, बबीता, रमेश कुमार, दीपक, बलराज, अनिल, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुधा कुमारी, मदन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बिजली विभाग के खुले दरबार में बिलों से सबाधित छाई रही शिकायतें