Charkhi Dadri News: बाढड़ा। चरखी दादरी के बौंद ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिरही कलां, राजकीय हाईस्कूल, डालावास और राजकीय मॉडल स्कूल हुई में स्कूल प्राचार्य की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला सीजेएम चरखी दादरी ने सिरकत की। कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला ने आज सुबह राजकीय विद्यालय बिरही कलां,राजकीय हाई स्कूल, डालावास और राजकीय मॉडल स्कूल हुई, में पौधारोपण कर वहां मौजूद सभी विद्यार्थियों,अध्यापकों, एस.एम. सी सदस्यों और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज हम इंसानों की प्राथमिक आवश्यकता होती जा रही है।
जिस प्रकार से हमने प्रकृति से दूर अपनी मशीनों की एक अलग दुनियां बना ली है यह सब अस्थाई है हमें एक बार फिर प्रकृति की ओर लौटना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी अन्य विभागों की तरह पौधारोपण कार्यक्रम आरंभ किया है ताकि हरियाणा में वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए जिससे हरियाणा का वन क्षेत्र बढ सके। कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग और वन विभाग के सहयोग से निर्धारित किये गये राजकीय स्कूलों में पांच हजार पौधारोपण किया जायेगा।
इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला जी कहा कि बच्चे और पौधें एक जैसे होते हैं जिस तरह से बच्चों का पालन-पोषण व अच्छे गुणों से हम उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं वैसे ही पौधे लगाकर भुलना नहीं चाहिए उसमें भी समय समय पर खाद ,पानी और उनकी रक्षा करनी चाहिए जिससे हम उनसे फल और छांव की उम्मीद रख सकें। इस अवसर स्कूल प्राचार्य, ग्राम पंचायत, एस एम सी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : Charkhi Dadri Local News : मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाएं पर्याप्त सुविधाएं
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…