Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन

0
163
Last day of district level cultural festival
हरियाणवी लोकनृत्य पर थिरकती छात्राएं।
  • छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य झलक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को लगाए चार चांद

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन छात्राओं ने हरियाणवी समूह लोकनृत्य में हरियाणवी संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत करते हुए रंगारंग प्रस्तुतिया देकर रंग जमाया। बुधवार को आर्यन स्कूल में चरखी दादरी के कक्षा 5 से 8 वर्ग में जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कुल 6 विधाओं में खंड बाढड़ा, दादरी और बौन्द के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फौगाट और जलकरण ने किया। सम्मापन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने पहुँच कर विजेता छात्रों को पुरस्कार राशि के चैक और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन दो मंचों के माध्यम से संचालित हुआ

कार्यक्रम का संचालन दो मंचों के माध्यम से संचालित हुआ। मंच एक से सोलो डांस और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां रखी गई वहीं दूसरे मंच पर रागनी और हरियाणवी स्किट के मुकाबले हुए। डांस के मुकाबलों में दूसरे दिन भी छात्राओं द्वारा ठेठ हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने के साथ साथ सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। रागनियों में छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों में जोश भरा। कक्षा 5 से 8 के बच्चे स्किट में हंसी के ठहाकों के बीच पर्यावरण संरक्षण और सामजिक जागरूकता का संदेश देते नजर आए।

जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव से हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता में जीत हार से निराश नहीं होना चाहिए। इस स्तर पर पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों द्वारा कड़ी मेहनत की गई है। राज्य स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।

सांस्कृतिक महोत्सव के परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ सतीश साहू ने बताया कि परिणामों में कनिष्ठ वर्ग में भी कड़े मुकाबलों के बीच कन्या स्कूल चरखी दादरी और हड़ौदी स्कूल का दबदबा रहा। सोलो फोक डांस में प्रथम पीएम श्री कन्या स्कूल दादरी, हड़ौदी स्कूल को द्वितीय और तृतीय स्थान मिसरी के स्कूल को व सांत्वना पुरस्कार कन्या स्कूल बाढड़ा को मिला।

फोक डांस ग्रुप में प्रथम पीएम श्री कन्या स्कूल , द्वितीय हड़ौदी स्कूल और तृतीय कन्या स्कूल बाढड़ा व सांत्वना पुरस्कार कन्या स्कूल सांजरवास को मिला।हरियाणवी स्किट में प्रथम स्थान पर हड़ौदी स्कूल, द्वितीय जीजीपीएस निमली और तृतीय स्थान मिडल स्कूल पांडवन को मिला। इसमें सांत्वना पुरस्कार कन्या स्कूल भागवी को गया। रागनी में प्रथम पीएम श्री कन्या स्कूल दादरी रही, द्वितीय हड़ौदी, तृतीय मिडल स्कूल पातुवास और सांत्वना पुरस्कार मिडल स्कूल जगरामबास को मिला।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी परिसर को पारंपरिक तरीक़े से सजाने के साथ-साथ रंगोली और सेल्फ़ी पॉइंट बनाये गए थे। प्रतिभागी छात्र छात्राएँ और टीम इंचार्ज रंगोली और सेल्फ़ी पॉइंट कर फोटो बनाते नजऱ आए। प्रतियोगिता में अंतिम दिन बीईओ राजबाला मलिक, राजबाला फौगाट, जलकरण, प्राचार्य नरपाल सिंह, यसपाल, शर्मिला, शमशेर, निर्णायक के तौर पर डॉ ऐवी शर्मा, डॉ अलका शर्मा, कमल नयन, विपिन, विनय, अनूप आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मंच संचालन अनिता भारद्वाज और इंदु गुलिया ने किया।