(CharKhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में पेरिस में चल रहे ओलम्पिक के दौरान हमारे बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन ने अपने चमकदार खेल की बदौलत इतिहास रच दिया है। वो इस खेल में पहले ऐसे खिलाडी बन गए है जो कि सेमिफाइनल तक पहुंच चुके है और पदके से मात्र कुछ ही दूरी पर है। उनके खेल को देखते हुए पूरे देश को उम्मीद है कि वो अवश्य ही पदक तालिका में अपना नाम दर्ज करवाते हुए समस्त भारतवासियों व बैडमिंटन प्रेमियो को गौरव का क्षण उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोंडेंगे।
जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज पुराना शहर स्थित हीरा इंडोर स्टेडियम में जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पेरिस ओलंपिक के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन को बधाई दी गई। के इस चमकीले प्रदर्शन पर जम कर खुशी जाहिर की गई। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए महासचिव लोकेश गुप्ता की अगुवाई में स्टेडियम में अभ्यास करने वाले किशोर व युवा खिलाडियों द्वारा होनहार को शुभकामनाएं प्रदान की गई। इसके साथ ही उनके इस प्रदर्शन पर मिठाई का वितरण भी खिलाडियों के बीच किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए शुभकमनाएं दी।
महासचिव लोकेश गुप्ता व कोच नरेश सैनी ने बताया कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मूल रूप से उत्तराखण्ड निवासी लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में चाइनीज ताइपे खिलाड़ी चाओ तियेन चेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबरदस्त मुकाबले के दौरान काफी कडी टक्कर विपक्षी खिलाडी से मिली। आखिरकार लक्ष्य सेन संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-15 व 21-12 से विजेता बने।
लक्ष्य सेन भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलम्पिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह होनहार खिलाडी जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे तय है कि वे पेरिस से अपना पहला ओलम्पिक मैडल लेकर देश का नाम ऊंचा करेंगे।