Charkhi Dadri News : अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला में देश भर से लाखों लोग भाग लेंगे: बजरंग गर्ग

0
91
Lakhs of people from across the country will participate in the huge annual fair at Agroha Dham on 10th November Bajrang Garg.
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
  • सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाईन से ना जोडऩे से देश की जनता में बड़ी भारी नाराजगी है

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। वैश्य समाज की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में दादरी में हुई। इस मीटिंग में वैश्य समाज की समस्याओं पर व अग्रोहा धाम के 10 नवंबर के मेले बाबत विचार किया गया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला लगेगा। जिसमें देश भर से लाखों लोग भाग लेंगे। मेले में मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा।

जिसमें महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी, एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र जी, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, प्रमुख उद्योगपति विनोद सिंगल, राजेश केडिया के अलावा अनेकों मंत्री, विधायक व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आदि भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि 10 नवंबर को प्रात: 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7 बजे सभी मंदिरों में आरती, 8 बजे 501 महिला द्वारा भव्य कलश यात्रा, 9 बजे छप्पन भोग व 51 सवामणि का प्रसाद, 10 बजे से भंडारा व मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धर्म नगरी है।

सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩे व टीलें की खुदाई करने की घोषणा करने के बावजूद भी आज तक अग्रोहा को रेलवे लाइन से ना जोडऩे से देश की जनता में बड़ी भारी नराजगी की है और लगभग 8 महीने पहले अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का शुभारंभ सरकार ने किया था मगर अभी तक अग्रोहा टीलें की खुदाई का कोई भी काम ना होने से वैश्य समाज में बड़ी भारी नराजगी है। सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन व टीलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्री को उसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अर्जुन बजाज,अग्रवाल सभा के प्रधान पवन गुप्ता, विनोद गर्ग, रविंद्र गुप्ता, अनाज मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया, गंगाराम भिरोहडीया, बलराम गुप्ता, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रधान कृष्ण मकडानिया, अग्रवाल सभा के प्रधान पवन गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के प्रधान सतीश बजाज, महिला विग प्रधान रितु गोयल, दादरी नगर व्यापार मंडल प्रधान सुरेश पांडवानिया, भारत विकास परिषद प्रधान विनोद जैन, ओमानंद गुप्ता, प्रेम मित्तल, शुभम गोयल, गणेश गोयल, पवन लोहानीवाला, नितेश ऐरन, मुकेश बंसल, सुरेश ऐरन, सुनील गर्ग आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : चहुंमुखी विकास की बदौलत हरियाणा में तीसर बार पूर्ण बहुमत से बनी भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार