Charkhi Dadri News : श्रुति चौधरी को केबिनेट मंत्री बनाने पर झोझूकलां में लड्डू बांटे

0
156
Laddus distributed in Jhojhu Kalan on making Shruti Choudhary a cabinet minister
श्रुति चौधरी को मंत्री बनाने पर गांव झोझूकलां में खुशी प्रकट करते उनके समर्थक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव झोझूकलां में भाजपा द्वारा तीसरी बार सरकार बनाकर नायब सिंह सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री व तोशाम की विधायक श्रुति चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाने पर सांसद किरण चौधरी समर्थकों ने कस्बे में लड्डू बांटकर खुशी प्रकट की।

गांव झोझूकलां में पूर्व पंचायत समिति सदस्य संदीप मलिक की अगुवाई में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के समर्थकों ने उनको बधाई देते हुए खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि श्रुति चौधरी के मंत्री बनाने से समस्त दक्षिणी हरियाणा में खुशी की लहर है और प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

इस भिवानी व दादरी का विकास पहले भी पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने किया था अब श्रुति चौधरी मंत्री बनने के बाद अपने दादा व माता की तरह पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कराएंगी। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बताकर खुशी जताई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अतर सिंह बलाली, संदीप सिंह बीडीसी झोझु, धर्मवीर बादल, रामकिशन मिस्त्री झोझु खुर्द, नरेंद्र सरपंच बादल, रतन कलाली, अमित पातुवास इत्यादि ने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सोमवार तक डीएपी आपूर्ति, एसडीओ की नियुक्ति न होने पर होगा बड़ा आंदोलन