Charkhi Dadri News | बाढड़ा। भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने गरीब बस्ती में लड्डू व मिठाईयां बांटी तथा सांसद की धर्मपत्नि से आशीर्वाद लिया। कस्बे में सांसद धर्मबीर सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह सदैव जनहित की विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे हैं इसीलिए वे प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में अब तक अनेक राजनेता हुए है लेकिन सांसद धर्मबीर सिंह ने किसानों के वर्षो से लंबित कादमा, मंढियाली व कंडेला कांड के किसान आंदोलन के कारण बने बकाया बिजली बिलों की सौलह सौ करोड़ की राशि को पहले कांग्रेस शासनकाल में एक कलम से माफ करवा कर जनता को बहुत बड़ी राहत दिलवाई थी।
वह किसानों के हकों के लिए समान जल बंटवारे के सदैव हक में रहते हुए बार बार आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटे वहीं लोकसभा क्षेत्र की सभी चालीस वर्ष पुरानी नहरों, रजवाहों को सीमेंट से पक्का करवाने के अलावा पिछले 15 साल में चालीस से अधिक सब स्टेशन व दो सौ गांवों में खेल व्यायामशालाएं व मिनि स्टेडियमों का निर्माण करवा चुके हैं।
सफल सांसद के तौर पर धर्मबीर सिंह ने लोकसभा क्षेत्र को 152-डी जैसे सड़क मार्ग का तोहफा दिया
एक सफल सांसद के तौर पर धर्मबीर सिंह ने लोकसभा क्षेत्र को 152 डी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सडकमार्ग का तोहफा दिया है जिससे तीन जिलों के आमजन को देश प्रदेश के बड़े शहरों व राजधानी चंडीगढ जाने में आसानी हो रही है। सभी कार्यकतार्ओं ने सांसद धर्मबीर सिंह को दिघार्यु जीवन की कामना करते हुए उनको बधाई दी।
उनके अलावा जिला पार्षद अशोक कादमा, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, नंबरदार रामकुमार गोपालवास, बलवान आर्य, प्रेम चांदोलिया, महेन्द्र शर्मा, सुरेश डालावास, अमित श्योराण चांदवास इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : इंसेटिव कटौती को वापस करवाने के लिए बीएसएनएल के पार्टनरों ने किया रोष प्रदर्शन