(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। स्वस्थ शरीर के लिए जिस प्रकार भोजन, पानी व आकसीजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए धरा पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण जरूरी है। गांव लाडावास मे ग्राम पंचायत क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से गांव व क्षेत्र में 21 हजार पौधों का वितरण कर घर, खेत व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करवा कर पर्यावरण की रक्षा करेगी। यह बात सरपंच प्रतिनिधि राजेश ने गांव की खाली पड़ी भूमिपर पौधा रोपण के दौरान कही।
तनाव मुक्त रहने और खुश रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा हरा भरा वातावरण तैयार करना जरूरी
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र पटवारी ने कहा कि जीवन में स्वच्छ जल व आकसीजन के साथ साथ यज्ञ, योग जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए। तनाव मुक्त रहने और खुश रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा हरा भरा वातावरण तैयार करना जरूरी है। निरोग जीवन यापन करने व दैनिक क्रियाओं का संपूर्ण लाभ मिले इसके लिए पर्यावरण का संतुलित होना जरूरी है। योग के लिए स्वच्छ प्राणवायु मिले इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए और साथ में इनका संरक्षण भी करना चाहिए। प्रदेश सरकार व ग्राम पंचायत द्वारा इस प्रकार की मुहिम समय-समय पर चलाई जाती रही है। पक्षियों के अनुकूल वातावरण मिले इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं और कार्यालय में पक्षियों के लिए घोंसलों एवं दाना-पानी के लिए सकोरों की व्यवस्था की गई है। इस अवसर एडवोकेट अनिल मान, जगदीश फौजी, पटवारी सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच संजय, सुरजाराम, बिजेन्द्र बैनीवाल, अनुज गिल, रामपाल डाला, युदवीर सिंह, मुखत्यार शयोराण, सुरेश शयोराण अशोक कुमार, रविंद्र, रोहतास, बिजेंद्र, दीपक आदि उपस्थित रहे।